कांकीनाड़ा-नैहाटी के बीच तीन दिनों रद रहेंगी कई ट्रेनें

- दोनों स्टेशनों के बीच चौथी लाइन के लिए चलेगा नान-इंटरलाकिंग कार्य, - काम के दौरान रूट क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 08:21 PM (IST)
कांकीनाड़ा-नैहाटी के बीच 
तीन दिनों रद रहेंगी कई ट्रेनें
कांकीनाड़ा-नैहाटी के बीच तीन दिनों रद रहेंगी कई ट्रेनें

- दोनों स्टेशनों के बीच चौथी लाइन के लिए चलेगा नान-इंटरलाकिंग कार्य,

- काम के दौरान रूट की ट्रेनें तय समय से देरी से चलेंगी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : कांकीनाड़ा और नैहाटी के बीच चौथी लाइन चालू को लेकर नान-इंटरलाकिंग काम किया जाएगा। आठ फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले इस कार्य के दौरान सियालदा-राणाघाट सेक्शन के बीच कई ट्रेनें रद रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों की दिशा बदली जाएगी। जबकि कई ट्रेनों की फेरी को भी सीमित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नान-इंटरलाकिंग कार्य के चलने के दौरान पहले दिन यानी शुक्रवार को 32 लोकल ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें चार सियालदा-राणाघाट, 20 सियालदा-नैहाटी, आठ सियालदा और कल्याणी के बीच चलती हैं। इस दिन 31411 सियालदा-नैहाटी लोकल ट्रेन बैरकपुर स्टेशन तक और 34052 नैहाटी-बजबज लोकल बैरकपुर स्टेशन से संचालित होगी। वहीं 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, 13186 गंगासागर एक्सप्रेस, 13153 गौड एक्सप्रेस, 13105 बलिया एक्सप्रेस, 13131 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस, 53131 मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर, नैहाटी- बंडेल सेक्शन के स्थान पर डानकुनी रूट से होकर गंतव्य को जाएंगी। दूसरे दिन यानी शनिवार को 40 लोकल ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें आठ सियालदा-राणाघाट, 24 सियालदा-नैहाटी और आठ सियालदा-कल्याणी के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनें शामिल हैं। इस दिन 31411 सियालदा-नैहाटी लोकल बैरकपुर तक और नैहाटी-बजबज लोकल ट्रेन बैरकपुर से ही संचालित होगी। वहीं 13153-13154 गौड एक्सप्रेस, 13105-13106 बलिया एक्सप्रेस, 13131-13132 कोलकाता-पटना-कोलकाता एक्सप्रेस, 53131-53132 मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर, नैहाटी-बंडेल सेक्शन के स्थान पर डानकुनी रूट से होकर आगे जाएंगी। रविवार को 42 लोकल ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें आठ लोकल ट्रेनें सियालदा-राणाघाट, 24 लोकल ट्रेनें सियालदा-नैहाटी , दो लोकल ट्रेनें राणाघाट-नैहाटी और आठ लोकल ट्रेनें सियालदा-कल्याणी के बीच चलती हैं। इस दिन भी 13153-13154 गौड एक्सप्रेस, 13105-13106 बलिया एक्सप्रेस, 13131-13132 कोलकाता-पटना-कोलकाता एक्सप्रेस, 53131-53132 मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर, नैहाटी-बंडेल सेक्शन के स्थान पर डानकुनी रूट से होकर गंतव्य की ओर जाएगी। पूर्व रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्य चलने के दौरान उक्त रूट की ट्रेनें तय समय से देरी से चलेंगी।

chat bot
आपका साथी