बंगाल की खाड़ी के उत्तर में उत्पन्न हुए निम्न दबाव से पश्चिमी जिलों में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी के उत्तर में उत्पन्न हुए निम्न दबाव की ताकत और बढ़ गई है और इससे तटवर्ती इलाकों खासकर पश्चिमी जिलों में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:05 PM (IST)
बंगाल की खाड़ी के उत्तर में उत्पन्न हुए निम्न दबाव से पश्चिमी जिलों में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार
बंगाल की खाड़ी के उत्तर में उत्पन्न हुए निम्न दबाव से पश्चिमी जिलों में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल की खाड़ी के उत्तर में उत्पन्न हुए निम्न दबाव की ताकत और बढ़ गई है और यह क्रमशः ओड़िशा की तरफ बढ़ रहा है। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के गंगा तटवर्ती इलाकों में घूर्णावर्त की सृष्टि हुई है। इन दोनों के प्रभाव से बंगाल के तटवर्ती इलाकों, खासकर पश्चिमी जिलों में  24 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। जिन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है, उनमें पूर्व व पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा और पूर्व मेदिनीपुर शामिल हैं। 

कोलकाता में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। गुरुवार से मौसम के साफ होने की उम्मीद है। वहीं उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। दार्जिलिंग, कलिंपोंग, जलपाईगुड़ी, मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में भारी बारिश की संभावना है। कोलकाता में बुधवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हुई। ठंडी हवाएं चलने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। कोलकाता में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

chat bot
आपका साथी