Lok Sabha Election: भाजपा की चुनाव आयोग से मांग, बंगाल में हिंसा करने पर हो कठोर कार्रवाई

बंगाल में चुनावी हिंसा (Bengal Lok Sabha 2024) की आशंका को लेकर भाजपा के एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय निर्वाचन चुनाव आयोग से मुलाकात की। भाजपा महासचिव तरुण चुघ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में आयोग को लिखित शिकायत दी। इसमें कहा गया है कि बंगाल के मतदाताओं को यह विश्वास होना चाहिए कि वहां विधानसभा चुनाव की तरह हिंसा की पुनरावृति नहीं होगी।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash Publish:Mon, 15 Apr 2024 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2024 08:57 PM (IST)
Lok Sabha Election: भाजपा की चुनाव आयोग से मांग, बंगाल में हिंसा करने पर हो कठोर कार्रवाई
बंगाल में हिंसा करने पर हो कठोर कार्रवाई (Image: ANI)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में चुनावी हिंसा की आशंका को लेकर भाजपा के एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय निर्वाचन चुनाव आयोग से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि बंगाल में ऐसा वातावरण तैयार किया जाना चाहिए, जहां मतदाता भय मुक्त, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से वोट डाल सकें। साथ ही हिंसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

भाजपा महासचिव तरुण चुघ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में आयोग को लिखित शिकायत दी। इसमें कहा गया है कि बंगाल के मतदाताओं को यह विश्वास होना चाहिए कि वहां विधानसभा चुनाव की तरह हिंसा की पुनरावृति नहीं होगी। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता वोटर को लगातार धमकाने का काम कर रहे हैं।

मिल रही धमकियां, भाजपा की अपील

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री होने के नाते नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन, वह स्वयं खेला होबे (खेला होगा) की खुलेआम धमकियां दे रही हैं। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वे चुनाव आयोग के पास अपील लेकर गए थे कि बंगाल में वोटर्स की रक्षा, सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने ये सारी चिंताएं चुनाव आयोग के सामने रखी। तरुण चुघ ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव आयोग ने इसकी जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: OMR शीट की नहीं मिली जानकारी तो टेट परीक्षा 2014 होगी रद: कलकत्ता हाई कोर्ट

यह भी पढ़ें: सरकारी नोटबुक में ममता की तस्वीर के खिलाफ भाजपा ने EC से कार्रवाई की मांग, बताया आचार संहिता का उल्लंघन

chat bot
आपका साथी