बंगाल में 24 घंटे में 454 नए मामले आए, अबतक 463 मरे, संक्रमित साढ़े 10 हजार के पार

बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार को 454 पॉजिटिव मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 10 हजार को पार कर गया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 09:16 PM (IST)
बंगाल में 24 घंटे में 454 नए मामले आए, अबतक 463 मरे, संक्रमित साढ़े 10 हजार के पार
बंगाल में 24 घंटे में 454 नए मामले आए, अबतक 463 मरे, संक्रमित साढ़े 10 हजार के पार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में  पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार को 454 पॉजिटिव मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 10 हजार को पार कर गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमितों की संख्या 10698 हो गई है जिनमें 5693 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 9 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 463 हो गया है। पिछले 24 घंटे में उत्तर 24 परगना में 5, कोलकाता में 4, हावड़ा में 2 एवं दक्षिण 24 परगना जिले में 1 मरीज की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 336 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4542 हो गई है।स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 42.45 फीसद हो गई है।उल्लेखनीय है कि हर दिन राज्य में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 476 नए मामले व 9 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार को 440 नए मामले एवं 10 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को 343 नए मामले एवं 17 लोगों की मौत हुई थी।  

कोलकाता से फिर सबसे ज्यादा 158 नए मामले आए 

बंगाल में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी कोलकाता में संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोलकाता से एक बार फिर सबसे ज्यादा 158 नए मामले आए हैं। शुक्रवार को भी कोलकाता से सबसे ज्यादा 111 व गुरुवार को 117 नए मामले आए थे। कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा 3514 हो गया है, जिनमें 1846 एक्टिव केस है।कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 287 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद उत्तर 24 परगना से 69 एवं हावड़ा से 62 नए मामले आए हैं।

हावड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 1682 व उत्तर 24 परगना में 1493 हो गया है। इसके अलावा पश्चिम मेदिनीपुर से 49, दक्षिण 24 परगना 28, जलपाईगुड़ी से 25, पूर्व मेदिनीपुर से 13, कूचबिहार से 12, नदिया से 10, मुर्शिदाबाद से 6, हुगली व दार्जिलिंग से 4-4, बांकुड़ा व अलीपुरद्वार से 3-3, मालदा व पूर्व वर्धमान से 2-2, कालिमपोंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर व बीरभूम से 1-1 नए मामले सामने आए हैं।  

बंगाल में 24 घंटे में 9008 नमूनों की जांच, अबतक 3.24 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए

पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9008 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अबतक राज्य में कुल 3,24,707 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को 8758, गुरुवार को 9522 एवं बुधवार को 9519 नमूनों की जांच की गई थी। 

chat bot
आपका साथी