West Bengal Coronavirus Lockdown effect:मुख्य सचिव ने राज्यपाल से मुलाकात कर कोरोना पर दी जानकारी

बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर कोरोना को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 09:53 AM (IST)
West Bengal Coronavirus Lockdown effect:मुख्य सचिव ने राज्यपाल से मुलाकात कर कोरोना पर दी जानकारी
West Bengal Coronavirus Lockdown effect:मुख्य सचिव ने राज्यपाल से मुलाकात कर कोरोना पर दी जानकारी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता । बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर कोरोना को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने खुद ट्वीट करके बताया कि राज्य के मुख्य सचिव ने उन्हें कोरोना की स्थिति व इससे निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

राज्यपाल ने बताया कि राजभवन में करीब ढाई घंटे तक मुख्य सचिव ने इस मुद्दे पर विस्तारपूर्वक उन्हें स्थिति से अवगत कराया। सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने इस दौरान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा भी की।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने राज्य सरकार से कोरोना को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद मुख्य सचिव ने उनसे मुलाकात कर उन्हें विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि राजपाल धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गठित पश्चिम बंगाल राज्य आपातकालीन राहत कोष में कोरोना से लड़ने के लिए 10 लाख रुपये का योगदान भी दिया है। इसके अलावा राजपाल ने पीएम केयर्स में भी 5 लाख का योगदान दिया है। 

chat bot
आपका साथी