Election 2019: द. कोलकाता संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सीके बोस ने मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट

Election 2019 दक्षिण कोलकाता संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार सीके बोस ने कोलकाता के सिटी कॉलेज में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 09:19 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 09:19 AM (IST)
Election 2019: द. कोलकाता संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सीके बोस ने मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट
Election 2019: द. कोलकाता संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सीके बोस ने मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट

कोलकाता, एएनआई। दक्षिण कोलकाता संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार सीके बोस ने कोलकाता के सिटी कॉलेज में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस सीट पर टीएमसी ने माला रॉय,  माकपा ने नंदिनी मुखर्जी और कांग्रेस ने मीता चक्रवर्ती को नामांकित किया है।

जानकारी हो पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैैं सीके बोस।बंगाल की नौ सीटों कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (एससी) और मथुरापुर (एससी) पर करीब 1.5 करोड़ मतदाता कुल 111 उम्मीदवारों की सियासी तकदीर का फैसला करने को लंबी कतार में सुबह से ही खड़े हैं। भीषण गर्मी के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर पेयजल, टेंट, प्राथमिक स्वास्थ्य देखरेख की व्यवस्था की गई है। 2014 के लोकसभा में इन सीटों पर औसत मतदान  79.28 फीसद दर्ज किया गया था।

चार विधानसभा सीटों के लिए हो रहा है उपचुनाव 

लोकसभा चुनाव के साथ ही इस दिन बंगाल की चार विधानसभा सीटों दार्जिलिंग, इस्लामपुर, हबीबपुर (सुरक्षित) और भाटपाड़ा के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। भाटपाड़ा से सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी