पश्चिम बंगाल में सीआईडी ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 8 बैग में 1000 डेटोनेटर बरामद

पश्चिम बंगाल के बीरभूमी में सीआईडी ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। सीआईडी की टीम ने रामपुरहाट में एक अनधिकृत स्टोर रूम से अमोनियम नाइट्रेट के 238 पैकेट बरामद किए।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 10:52 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 10:52 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में सीआईडी ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 8 बैग में 1000 डेटोनेटर बरामद
पश्चिम बंगाल में सीआईडी ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 8 बैग में 1000 डेटोनेटर बरामद

बीरभूमी, एएनआई। पश्चिम बंगाल के बीरभूमी  में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। सीआईडी की टीम ने रामपुरहाट में एक अनधिकृत स्टोर रूम से गुरुवार को अमोनियम नाइट्रेट के 238 पैकेट बरामद किए। हर पैकेट में 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट था। इसके अलावा एक पुलिया के पास से सीआईडी को 8 बैग मिले हैं। हर बैग में 10 पैकेट के अंदर 1000 डेटोनेटर मिले हैं। 

जानकारी के अनुसार आपराधिक जांच विभाग ने रामपुरहाट में एक अनधिकृत स्टोर रूम से 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट युक्त 238 पैकेट बरामद किए हैं। 

जानकारी हो कि बंगाल में पिछले दिनों बीते रविवार को पुलिस ने 100 से ज्यादा जिंदा देसी बम बरामद किए और अवैध हथियार रखने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। दस दिनों के भीतर मल्हारपुर और लाभपुर में दो अलग-अलग विस्फोटों के बाद बीरभूम जिले में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी गई है। यह जिला राजनीतिक हिंसा के लिए चर्चित है।

chat bot
आपका साथी