जन्माष्टमी पर राज्य भर में विश्व हिंदू परिषद ने निकाली 300 रैलियां

जागरण संवाददाता कोलकाता विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को राज्य भर में तीन सौ से अधिक रैलियां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 06:39 AM (IST)
जन्माष्टमी पर राज्य भर में विश्व हिंदू परिषद ने निकाली 300 रैलियां
जन्माष्टमी पर राज्य भर में विश्व हिंदू परिषद ने निकाली 300 रैलियां

जागरण संवाददाता, कोलकाता : विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को राज्य भर में तीन सौ से अधिक रैलियां निकाल धूमधाम से जन्माष्टमी मनायी। इस दौरान रैलियों में भगवान श्रीकृष्ण व राधा के जीवन से संबंधित झाकिया आकर्षण का केंद्र रहीं। विहिप की राज्य इकाई के प्रवक्ता सोरिश मुखर्जी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रैलियां निकाल जन्माष्टमी मनाई गई और हमारा यह तीन दिवसीय समारोह अगले 25 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि महानगर कोलकाता समेत राज्य भर के तमाम जिलों में जन्माष्टमी के मौके पर कुल तीन सौ से अधिक रैलियां निकाली गई और बाद के दिनों में एक सौ से अधिक रैलियां निकाली जाएंगी। हालांकि आयोजन के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही और कहीं भी किसी विरोध या फिर हमले नहीं हुए। विहिप नेता ने कहा कि कोलकाता के कालीघाट, श्यामाबाजार, चिंगरीघाटा और राजपुर इलाकों में बड़ी रैलिया निकाली गईं। इसके अलावा हावड़ा, नदिया के नवद्वीप व रानाघाट में रंगारंग झांकियों के साथ रैलियां निकाली गई। मुखर्जी ने बताया शनिवार को दुर्गापुर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समारोह में विहिप के संगठनात्मक सचिव विनायक राव देशपाडे बतौर अतिथि उपस्थित होंगे।

chat bot
आपका साथी