Bengal Assembly Elections: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तैयार करेंगे बंगाल विस चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची

पिछले लोस चुनाव के समय भी शाह ने ही किया था सूबे में भाजपा उम्मीदवारों का चयन बंगाल का दायित्व प्राप्त पांच पार्टी नेताओं की रिपोर्ट के आधार पर तैयार करेंगे सूची भाजपा ने बंगाल की 42 में से 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 02:39 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 02:39 PM (IST)
Bengal Assembly Elections: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तैयार करेंगे बंगाल विस चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तैयार करेंगे।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तैयार करेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव के समय भी बंगाल में भाजपा उम्मीदवारों का चयन शाह ने ही किया था और इसमें भारी सफलता भी मिली थी। भाजपा ने बंगाल की 42 में से 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। कुछ सीटों पर वह मामूली अंतर से हारी थी। इसी को देखते हुए एक बार फिर भाजपा के चाणक्य शाह ने इसका जिम्मा लिया है। शाह बंगाल के राजनीतिक हालात पर नजर रखे हुए हैं।

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाह पार्टी उम्मीदवारों की सूची बंगाल का दायित्व प्राप्त पांच पार्टी नेताओं की रिपोर्ट के आधार पर तैयार करेंगे। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जरूरत पड़ने पर राज्य इकाई में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फेरबदल भी कर सकता है। गौरतलब है कि आठ व नौ दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल के दौरे पर होंगे।

भाजपा बंगाल की 42 लोकसभा सीटों को 'सांगठनिक जिलों' के तौर पर देख रही है और उसी के मुताबिक पूरे राज्य को पांच भागों में बांट दिया है। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, हावड़ा और हुगली जिलों की सीटों को लेकर मेदिनीपुर जोन तैयार किया गया है। इस जोन का दायित्व सुनील देवधर को सौंपा गया है। कोलकाता, संपूर्ण दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना जिले के दमदम संसदीय क्षेत्र को लेकर कोलकाता जोन तैयार किया गया है। इसका दायित्व दुष्यंत गौतम को सौंपा गया है। मुर्शिदाबाद, नदिया व उत्तर 24 परगना जिले के बाकी हिस्सों को लेकर नवद्वीप जोन तैयार किया गया है। इसके दायित्व में विनोद तावड़े हैं।

पूर्व व पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया व वीरभूम जिले को राढ़बंग जोन तैयार किया गया है। इसके दायित्व में विनोद सोनकर हैं और उत्तर बंगाल के सभी जिलों को लेकर पांचवा जोन तैयार किया गया है। इसके दायित्व में भाजपा के राष्ट्रीय संपादक हरीश द्विवेदी हैं। 

chat bot
आपका साथी