तृणमूल विधायक हत्याकांड में दो और गिरफ्तार

नदिया जिले के कृष्णगंज से तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत विश्वास के हत्या मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:00 AM (IST)
तृणमूल विधायक हत्याकांड में दो और गिरफ्तार
तृणमूल विधायक हत्याकांड में दो और गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कोलकाता : नदिया जिले के कृष्णगंज से तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत विश्वास के हत्या मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम निर्मल घोष और कालीपद मंडल हैं। इससे पहले भी पुलिस दो आरोपितों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, हालांकि अभी भी मुख्य आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले की जांच कर रही टीम ने बताया कि इस मामले में अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है व अन्य की तलाश जारी है। गौरतलब है कि गत शनिवार रात नदिया जिले में तृणमूल काग्रेस विधायक सत्यजीत विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस दौरान विधायक पर गोली दागी गई थी, उस समय वे हंसखाली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी इलाके में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में शामिल होने गए थे। अपने विकास कार्यों को लेकर वे इलाके में खासा लोकप्रिय थे और इलाके के हर कार्यक्रम में शिरकत किया करते थे। वहीं इस बात का भी खुलासा हुआ है कि उनकी सुरक्षा में अक्सर एक सुरक्षाकर्मी तैनात होता था लेकिन घटना वाले दिन उसने छुंट्टी ले रखी थी और बिना सुरक्षाकर्मी के ही वारदात वाले दिन विधायक क्षेत्र में सरस्वती पूजा के उद्घाटन समारोह में चले गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो समारोह के दौरान 10 से 12 बार लोडशेडिंग हुई और इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने उन्हें करीब से गोली मार दी। घटना के बाद हंसखाली थाने के ओसी को निलंबित कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों की पहचान सुजीत मंडल और कार्तिक मंडल के रूप में हुई है। मंगलवार को फूलबाड़ी के माजदिया इलाके में जहां विधायक की हत्या की गई थी, वहीं से आरोपित सुजीत मंडल के घर से मोबाइल, सिम कार्ड और धारदार हथियार मिले हैं। सुजीत मंडल व कार्तिक मंडल से पूछताछ के बाद दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी