मेदिनीपुर में करंट लगने से दो हाथियों की मौत

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गुड़गुड़ीपाल थाना क्षेत्र के नेपुरा में करंट लगने से दो हाथियों की मौत हो गई। शनिवार की सुबह दोनों हाथियों का शव खेत में पड़े मिले।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 11:37 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 11:37 AM (IST)
मेदिनीपुर में करंट लगने से दो हाथियों की मौत
मेदिनीपुर में करंट लगने से दो हाथियों की मौत
खड़गपुर, जेएनएन। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गुड़गुड़ीपाल थाना क्षेत्र के नेपुरा में करंट लगने से दो हाथियों की मौत हो गई। शनिवार की सुबह दोनों हाथियों का शव खेत में पड़े मिले। मौत का कारण करंट लगना बताया गया।

समझा जाता है कि खेतों की रखवाली के लिए किसानों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार में फंस जाने से हाथियों की मौत हो गई। मेदिनीपुर मंडल के अधिकारी रवींद्रनाथ साहा ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा।

बतातें चलें कि इन दिनों पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम जिले के जंगल क्षेत्र मे दलमा हाथियों का उपद्रव जारी है। हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाल में हाथियों ने तीन लोगों की जान भी ले ली। 

chat bot
आपका साथी