West Bengal Assembly Election 2021: तृणमूल सांसद दिव्येंदु अधिकारी ने डीएम को लिखा पत्र, नंदीग्राम की मौजूदा स्थिति पर जताई चिंता

शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु अधिकारी ने डीएम को पत्र लिखकर मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है। क्षेत्र में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मैं व्यक्तिगत रूप से यह स्वीकार करता हूं कि सांप्रदायिक सौहार्द्र को लगातार बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 12:30 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 02:36 PM (IST)
West Bengal Assembly Election 2021:  तृणमूल सांसद दिव्येंदु अधिकारी ने डीएम को लिखा पत्र, नंदीग्राम की मौजूदा स्थिति पर जताई चिंता
तमलुक से तृणमूल कांग्रेस के सांसद व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु अधिकारी

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में गुरुवार को हुई छिटपुट हिंसा व तनाव की स्थिति के मद्देनजर तमलुक से तृणमूल कांग्रेस के सांसद व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु अधिकारी ने डीएम को पत्र लिखकर मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है। पूर्व मेदनीपुर के जिलाधिकारी को शुक्रवार को लिखे गए पत्र में तृणमूल सांसद ने कहा है कि क्षेत्र में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मैं व्यक्तिगत रूप से यह स्वीकार करता हूं कि सांप्रदायिक सौहार्द्र को लगातार बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है।

दिव्येंदु अधिकारी ने कहा इसलिए मैं आपके अच्छे कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि यहां के लोगों के एकीकृत और शांतिपूर्ण जीवन के लिए मौजूदा सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं। मैं आपसे पहले से इसको लेकर एहतियाती उपाय करने का अनुरोध करता हूं। तृणमूल सांसद ने इस पत्र की प्रति चुनाव आयोग को भी भेजा है। गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है। एक दिन पहले इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान दिनभर छिटपुट हिंसा का दौर जारी रहा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदाताओं को डराने -धमकाने, बूथों पर कब्जा करने सहित कई आरोप भाजपा व चुनाव आयोग पर लगाए।  

तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिब्येंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के जिला मजिस्ट्रेट पुरबिया मेदिनीपुर से सभी एहतियाती कदमों को पहले ही उठा लेने का आग्रह किया है। नंदीग्राम का विधानसभा क्षेत्र, जहां टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, वह पूर्ब मेदिनीपुर में है। ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी और अधिकारी के भाई सुवेंदु, जो इस सीट से निवर्तमान विधायक हैं, के खिलाफ खड़ी हैं। बता दें कि सुवेंदु पिछले साल दिसंबर में भाजपा में शामिल हो गए थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी ने नंदीग्राम में मतदान में व्यवधान का आरोप लगाया है। मतदान केंद्र से बाहर निकाले जाने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर केवल भाजपा और उसके गुंडों की मदद करने के लिए केंद्रीय बलों को निर्देशित करने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि आयोग भाजपा के उम्मीदवारों का एकतरफा समर्थन कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बूथ कैप्चरिंग को लेकर उनकी पार्टी द्वारा दायर शिकायतों पर आयोग ने कार्रवाई नहीं की। ममता बनर्जी ने अदालत में जाने की धमकी दी।

मुख्यमंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए सुवेन्दु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम के लोगों का अपमान करना उनकी आदत बन गई है। उसका राजनीतिक मैदान खिसक रहा है। उसने जो किया वह गैरकानूनी है। मतदान के दिन मतदान केंद्र पर रुकना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। गुरुवार को दूसरे दौर के मतदान के साथ 60 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पूरा हो गया है। छह और चरणों में, 234 अन्य निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे। 8 वें चरण यानि अंतिम दौर का मतदान 29 अप्रैल को है। सभी 294 सीटों के लिए मतगणना 2 मई को होगी।

chat bot
आपका साथी