विधानमगर निगम चुनाव के लिए तृणमूल का चुनावी घोषणापत्र जारी, कहा- गड़बड़ी फैलाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई

विधानमगर नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद सौगत राय ने इस मौके पर विश्वास व्यक्त किया कि टीएमसी अपने काम के आधार पर आगामी निगम चुनाव में भी बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 08:52 PM (IST)
विधानमगर निगम चुनाव के लिए तृणमूल का चुनावी घोषणापत्र जारी, कहा- गड़बड़ी फैलाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद सौगत राय

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य के चार नगर निगमों में 22 जनवरी को होने वाले संभावित मतदान के दौरान कोई वोटों की लूट या किसी तरह की धांधली नहीं होगी। साथ ही यदि मतदान में कोई असामाजिक तत्व या पार्टी कार्यकर्ता बाधा डालने या गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले में स्थित विधानमगर नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद सौगत राय ने इस मौके पर विश्वास व्यक्त किया कि टीएमसी अपने काम के आधार पर आगामी निगम चुनाव में भी बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी।

संवाददाताओं द्वारा इस दौरान इससे पहले अक्टूबर, 2015 में विधाननगर नगर निगम चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हुए धांधली और कदाचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो अतीत में हुआ उसे भूल जाओ। हम लोगों के लिए किए गए कामों के आधार पर विधाननगर समेत अन्य नगर निगमों में फिर से जीतेंगे। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2015 में विधाननगर चुनाव को कवर करते समय अज्ञात लोगों द्वारा कई पत्रकारों और कैमरामैन पर भी कथित रूप से हमला किया गया था। विपक्षी दलों भाजपा, माकपा व कांग्रेस ने इसके लिए टीएमसी को दोषी ठहराया था और चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया था।

तृणमूल सांसद ने इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा दिसंबर में कोलकाता नगर निगम चुनाव से पहले दिए गए उस बयान का भी हवाला दिया जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी थी। राय ने जोर देकर कहा कि हम मतदान में किसी भी तरह की ज्यादती की अनुमति नहीं देंगे। अतीत की तरह हम फिर से लोगों के वोट से जीतेंगे।

भाजपा ने किया पलटवार

इधर, तृणमूल सांसद के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, वह एक अनुभवी सांसद हैं, जिन्होंने अतीत में सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान जीता है। लेकिन पिछले माह दिसंबर में कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में जो इतने बड़े पैमाने पर धांधली व फर्जी मतदान हुआ, हम नहीं मानते कि आगामी चुनाव में इसे फिर से नहीं दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधाननगर या अन्य नगर निकायों में आने वाले चुनावों के बारे में उन्होंने जो आश्वासन दिया है, उसपर हमें कोई विश्वास नहीं है।

बता दें कि विधाननगर, चंदननगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल नगर निगम में 22 जनवरी को चुनाव होने हैं। इधर, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग (एसइसी) को बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चार नगर निगमों में निकाय चुनाव चार से छह सप्ताह के लिए स्थगित करने की संभावनाएं तलाशने को शुक्रवार को कहा है।मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति अजय कुमार मुखर्जी की पीठ ने 13 जनवरी के अपने आदेश में कहा कि राज्य चुनाव आयोग इस संबंध में 48 घंटे के भीतर निर्णय ले।

chat bot
आपका साथी