Bengal News: पीएम के आर्थिक सलाहकार के बयान पर बिफरी TMC, कहा- बंगाल की आलोचना करके खुद को मूर्ख बना रहे सान्याल

तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल के बंगालियों को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की है। सांन्याल ने हाल में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि बंगालियों में सटीक महत्वाकांक्षा का अभाव है। अगर (बंगाली) समाज यह सोचता है कि केंद्रीय मंत्री बनना बातचीत करने के लिए जमावड़ा लगाना अथवा बुद्धिजीवी होना जीवन की सफलता है तो कुछ नहीं किया जा सकता।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey Publish:Fri, 29 Mar 2024 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 05:28 PM (IST)
Bengal News: पीएम के आर्थिक सलाहकार के बयान पर बिफरी TMC, कहा- बंगाल की आलोचना करके खुद को मूर्ख बना रहे सान्याल
तृणमूल ने की पीएम के आर्थिक सलाहकार के बयान की कड़ी आलोचना। (फोटो, एक्स)

HighLights

  • सांन्याल ने कहा था कि बंगालियों में सटीक महत्वाकांक्षा का अभाव है
  • कोलकाता की संस्कृति का मजाक उड़ाया- तृणमूल
  • टिप्पणी से ठेस पहुंचती है तो इससे परहेज करना चाहिए- घोष

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल के बंगालियों को लेकर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। सांन्याल ने हाल में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि बंगालियों में सटीक महत्वाकांक्षा का अभाव है। अगर (बंगाली) समाज यह सोचता है कि केंद्रीय मंत्री बनना, बातचीत करने के लिए जमावड़ा लगाना अथवा बुद्धिजीवी होना जीवन की सफलता है, तो कुछ नहीं किया जा सकता। यदि आपका उद्देश्य धूम्रपान करके, शराब पीकर पूरी दुनिया को ज्ञान देना है, यदि मृणाल सेन की फिल्म आपकी सामजिक आकांक्षा बन जाती है तो शिकायत करने का कोई मतलब नहीं है।

तृणमूल ने इसपर पलटवार करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बंगाली विरोधी भाजपा अपनी हद से आगे निकल गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्थिक सलाहकार और आधुनिक मीर जाफरों की सूची में नवीनतम शामिल संजीव सांन्याल ने बंगाल की गौरवशाली संस्कृति की खुलेआम आलोचना करके खुद को मूर्ख बनाया है।'

कोलकाता की संस्कृति का मजाक उड़ाया- तृणमूल

टीएमसी ने कहा, 'बंगाली विरोधी भाजपा नेताओं के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने हमारे सांस्कृतिक प्रतीक मृणाल सेन और आनंद वाले शहर कोलकाता की संस्कृति का मजाक उड़ाया है।'

टिप्पणी से ठेस पहुंचती है तो इससे परहेज करना चाहिए- घोष

वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने इसपर कहा,'बहुत से लोग बंगाल के बारे में बहुत सी बातें कर रहे हैं। बंगाल में इस समय जो चीजें हो रही हैं, उसके कारण ही ऐसा कहा जा रहा है। अब बंगाल का मतलब ही भ्रष्टाचार हो गया है लेकिन इसके साथ यह भी सही है कि अगर किसी की टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंचती है तो इससे परहेज करना चाहिए।'

ये भी पढ़ें: इस TMC नेता ने किया निजता का हनन, संदेशखाली में महिलाओं की दुर्दशा को उजागर करने वालीं रेखा पात्रा का आरोप

chat bot
आपका साथी