सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश कोलकाता के ट्रांसजेंडर

जागरण संवाददाता, कोलकाता : कोलकाता के ट्रांसजेंडर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद खुश हैं अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 03:00 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश कोलकाता के ट्रांसजेंडर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश कोलकाता के ट्रांसजेंडर

जागरण संवाददाता, कोलकाता : कोलकाता के ट्रांसजेंडर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद खुश हैं और उन्होंने तहे दिल से फैसला सुनाने वाले न्यायाधीशों को धन्यवाद दिया है। ट्रांसजेंडरों के संगठन 'आनंदम' के सचिव शिंटू बागुई ने कहा-'सुप्रीम कोर्ट का यह ऐतिहासिक फैसला है। यह हमारे लिए बड़ी प्राप्ति है लेकिन हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। यह जीत की दिशा में एक बड़ा कदम है। अदालत से समलैंगिक यौन संबंधों को स्वीकृति मिल गई है, अब इसे कानूनी जामा पहनाना होगा। सामाजिक तौर पर मान्यता दिलानी होगी।'

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए जन जागरुकता बेहद जरुरी है। इसमें केंद्र व राज्य सरकारों को अहम भूमिका अदा करनी होगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि समलैगिंक यौन संबंध अपराध नहीं है।

chat bot
आपका साथी