पंचायत चुनाव प्रचार में पुरी ताकत झोंकेगी तृणमूल

-स्टार प्रचारकों की सूची में कई कद्दावरों के नाम -प्रचार के लिए तैयार की गई विशेष गीतों की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 08:00 AM (IST)
पंचायत चुनाव प्रचार में पुरी ताकत झोंकेगी तृणमूल
पंचायत चुनाव प्रचार में पुरी ताकत झोंकेगी तृणमूल

-स्टार प्रचारकों की सूची में कई कद्दावरों के नाम

-प्रचार के लिए तैयार की गई विशेष गीतों की सीडी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस कमर कस चुकी है। यद्यपि पार्टी पहले ही 27 फीसद सीटों पर पहले ही चुनाव जीत चुकी है क्योंकि विपक्षी दलों ने कई जगह उम्मीदवार ही नहीं उतारा है। फिर भी पार्टी प्रचार में पूरा ताकत के साथ उतरने की तैयारी कर चुकी है। तृणमूल के स्टार प्रचारकों में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। प्रचार के लिए पार्टी में प्रथम श्रेणी के नेता-मंत्री, सांसदों को जिलों में भेजा जाएगा। सत्ता में आने के बाद से ही मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी कभी पंचायत चुनाव में प्रचार करने नहीं गईं संभवत: इस बार भी वे प्रचार में शामिल नहीं होंगी। युवा बिग्रेड में ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी व मंत्री शुभेंदु अधिकारी चुनाव प्रचार के लिए अहम जिम्मेवारी संभालेंगे। वहीं, तृणमूल के स्टार प्रचारकों की सूची में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, बिजली मंत्री शोभनदेव चटर्जी, सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, लोकनिर्माण विभाग के मंत्री अरुप विश्वास का नाम शामिल है। इसके अलाव कुछ मंत्रियों को अपने जिलों में प्रचार की जिम्मेवारी संभालने को कहा गया है। चूंकि चुनाव महानगर में नहीं हो रहा लिहाजा कोलकाता नगर निगम के कई पार्षदों और मेयर परिषद सदस्यों को भी प्रचार की जिम्मेवारी मिली है। पार्टी सूत्रों के अनुसार किसे कब और कहां चुनाव प्रचार के लिए भेजा जाएगा इसकी तालिका तैयार की गई है। पार्टी की ओर से प्रचार के लिए गीत की दो सीडी बनाई गई है जिसे जिलों में भेजा जा रहा है। प्रचार के दौरान इन गीतों का इस्तेमाल किया जाएगा जिनमें सबुजसाथी, कन्याश्री, युवाश्री जैसे विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का बखान किया गया है।

chat bot
आपका साथी