सहन नहीं हुआ मंगेतर की मौत का सदमा, की खुदकशी

-प्रेमी युगल के निकाह के लिए रजामंद हुए थे दोनों परिवार -अगस्त में ईद बाद होनी थी शादी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:57 AM (IST)
सहन नहीं हुआ मंगेतर की मौत का सदमा, की खुदकशी
सहन नहीं हुआ मंगेतर की मौत का सदमा, की खुदकशी

-प्रेमी युगल के निकाह के लिए रजामंद हुए थे दोनों परिवार

-अगस्त में ईद बाद होनी थी शादी, चार दिन पहले सड़क हादसे में जख्मी हो गया था मंगेतर जागरण संवाददाता, कोलकाता : वर्षो चले प्रेम प्रसंग के बाद आखिरकार परिजनों ने दोनों को निकाह की रजामंदी दे दी थी। इससे प्रेमी युगल काफी खुश था लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था। सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए प्रेमी की मौत की खबर का सदमा प्रेमिका बर्दाश्त नहीं कर पाई और खुद ने भी फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार खिदिरपुर के वुकेलस रोड स्थित एक फ्लैट में रहने वाली जीनत खातून का इकबालपुर निवासी राहुल हुसैन नामक युवक के साथ वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल के जिद के आगे परिजन भी हार गए और दोनों के निकाह को रजामंद हो गए थे। अगस्त में ईद के बाद दोनों का निकाह भी तय हो गया था। लेकिन खुदा को शायद दोनों का एक होना मंजूर नहीं था। गत रविवार को बाइक से जाते वक्त राहुल सड़क हादसे का शिकार हो गया था। गंभीर अवस्था में उसका अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई थी। प्रेमी से मंगेतर बने राहुल की मौत की खबर ने जैसे ही चौखट पर दस्तक दी जीनत सदमे से उभर नहीं पाई। बुधवार सुबह जीनत ने वाट्सएप पर एक सहेली को गुड बाय कहकर अपने कमरे में फंदा लगाकर लटक गई। परिजनों की निगाह पड़ते ही आनन फानन में उसे उतार कर एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जीनत ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से दोनों परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

chat bot
आपका साथी