Durga Puja 2020 : बंगाल में कोरोना फैलने का डर, इसबार दुर्गापूजा में लोग पूजा करें, उत्सव नहीं मनाएं : दिलीप घोष

Durga Puja 2020 प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना का संक्रमण फैलने की जताई चिंता। घोष ने कहा- मैं पूजा की मुख्य भावना को नहीं भूलूंगा। मैं दुर्गा मां से महामारी से छुटकारा पाने और सामान्य जीवन में लौटने की प्रार्थना करूंगा। इस साल त्योहारों की खुशी नहीं मना पाये।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:15 PM (IST)
Durga Puja 2020 : बंगाल में कोरोना फैलने का डर, इसबार दुर्गापूजा में लोग पूजा करें, उत्सव नहीं मनाएं : दिलीप घोष
वैसे भी बंगाल को अपनी मां से बहुत लगाव है। वह कम नहीं होना चाहिए।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने गुरुवार को एक बार फिर चिंता जाहिर की कि कहीं बंगाल के लोग दुर्गापूजा को उत्सव की तरह नहीं मनाने लगें, क्योंकि इससे महामारी कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है। उन्होंने कहा कि इस बार पूजा हो, लेकिन उत्सव नहीं हो। महानगर में पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने कहा- 'मैं पूजा की मुख्य भावना को नहीं भूलूंगा। मैं दुर्गा मां से महामारी से छुटकारा पाने और सामान्य जीवन में लौटने की प्रार्थना करूंगा।

इस साल कई त्योहारों की खुशी हम नहीं मना पाये। मुझे इस बात पर संदेह है कि मैं दुर्गापूजा में कितना कर सकता हूं। वैसे भी बंगाल को अपनी मां से बहुत लगाव है। वह कम नहीं होना चाहिए। हालांकि, हमें अपनी सुरक्षा करनी चाहिए।'उन्होंने कहा कि मैं खुद अपने घर के अंदर रहने की कोशिश करूंगा।

उन्होंने कहा कि लोग त्योहार को अगर उत्सव की तरह मनाने लगे, तो महामारी फैल जायेगी। उन्होंने कहा- 'लोगों का जीवन अनमोल है। हर कोई पूजा को देखता है। पूजा का माहौल भक्तिमय होना चाहिए। भारत सेवाश्रम, रामकृष्ण मिशन की पूजा में वातावरण भक्तिमय है।

उत्सव मूल नहीं होना चाहिए और यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि उत्सव कम होने पर पूजा छोटी हो गई है। इसलिए मैं अपनी मां से भक्ति की प्रार्थना करूंगा।' बताते चलें कि इससे पहले भी घोष ने कहा था कि इस बार लोग श्रद्धा भाव से मां दुर्गा की आराधना करें लेकिन उत्सव नहीं मनाएं।

chat bot
आपका साथी