मोदी की वजह से सभा में पहुंचने में देर हुई : ममता

-पीएम की सभा की वजह से 40 मिनट तक हेलिकॉप्टर से उड़ती रहीं ममता जागरण संवाददाता कोलकाता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 07:58 PM (IST)
मोदी की वजह से सभा में पहुंचने में देर हुई : ममता
मोदी की वजह से सभा में पहुंचने में देर हुई : ममता

-पीएम की सभा की वजह से 40 मिनट तक हेलिकॉप्टर से उड़ती रहीं ममता

जागरण संवाददाता, कोलकाता : देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। इस बीच बुधवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। वहीं दूसरी तरफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दिनहाटा में एक सभा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पीएम की सभा की वजह से उन्हें 40 मिनट से अधिक समय तक हेलिकॉप्टर में ही रहना पड़ा।

ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की वजह से उन्हें काफी परेशानी का समना करना पड़ा। जिससे बागडोगरा के पास उनका हेलिकॉप्टर 40 मिनट तक आकाश में उड़ता रहा। उन्होंने आगे कहा कि एक सभा के लिए सड़क मार्ग व आकाश मार्ग बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। बता दें कि यह एक मानक प्रक्रिया है, इसके तहत प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के विमान की लैंडिंग व टेक ऑफ के समय सुरक्षा के लिहाज से कुछ देर के लिए आकाश मार्ग में यातायात बाधित कर दी जाती है।

chat bot
आपका साथी