एक फरवरी से सिलीगुड़ी से काठमांडू के लिए विशेष बस सेवा

जागरण संवाददाता कोलकाता राज्य के परिवहन विभाग की विशेष पहल पर आगामी एक फरवरी से सिलीगुड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 03:36 AM (IST)
एक फरवरी से सिलीगुड़ी से काठमांडू के लिए विशेष बस सेवा
एक फरवरी से सिलीगुड़ी से काठमांडू के लिए विशेष बस सेवा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : राज्य के परिवहन विभाग की विशेष पहल पर आगामी एक फरवरी से सिलीगुड़ी से काठमांडू के बीच विशेष बस सेवा शुरू होने जा रही है। सिलीगुड़ी से करीब 485 किलोमीटर का सफर तय कर सरकारी बस नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचेगी। इस फासले को तय करने में बस को लगभग 11 घंटे लगेंगे। किराया निर्धारण को लेकर फिलहाल मंथन चल रहा है, लेकिन विभाग की ओर से साफ कर दिया गया है कि किराया कम ही रखा जाएगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस बस सेवा के तहत वॉल्वो बसों के अलावा अन्य सामान्य बसों को भी चलाने का निर्णय लिया गया। हर दिन सिलीगुड़ी से एक बस काठमांडू को जाएगी और काठमांडू से एक बस सिलीगुड़ी आएगी। बताया गया कि इसे पर्यटन के विकास को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है ताकि नेपाल से अधिक से अधिक लोग बंगाल घूमने आए। उत्तर बंग राष्ट्रीय परिवहन निगम की इस विशेष पहल को लेकर लोग खासा उत्साहित हैं। गौरतलब है कि अक्सर व्यवसायिक कार्यो से लोग सिलीगुड़ी से नेपाल और भूटान जाते हैं। अभी किराया भले ही तय न हुआ हो, लेकिन सूत्रों की मानें तो वोल्वो बसों के लिए 1390 रुपये व अन्य सामान्य बसों से काठमांडू तक की यात्रा को 1250 रुपये का भुगतान करना होगा। बस सिलीगुड़ी से काकरभिट्टा व भद्रपुर होकर काठमांडू पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी