60 लाख रुपये के लिए दामाद ने कराया था ससुर का अपहरण

60 लाख रुपये के लिए दामाद ने कराया था ससुर का अपहरण। अपहरण में संलिप्त होने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 10:47 AM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 10:47 AM (IST)
60 लाख रुपये के लिए दामाद ने कराया था ससुर का अपहरण
60 लाख रुपये के लिए दामाद ने कराया था ससुर का अपहरण

हावड़ा, जागरण संवाददाता। करीब 9 दिन पहले बाली से अपहृत व्यवसायी तपन घोष को बाली थाने की पुलिस ने वीरभूम के बोलपुर से उद्धार कर लिया है। अपहरण में संलिप्त होने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में व्यवसायी तपन घोष का दामाद प्रदीप घोष मुख्य आरोपित है। जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को तपन दुर्गापुर से बाली स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में ही उनका अपहरण कर लिया गया था। परिजनों द्वारा बाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुटी। जांच के दौरान पुलिस ने अपहृत व्यवसायी के दामाद प्रदीप घोष व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। इनसे गहन पूछताछ करने के बाद पता चला कि प्रदीप ने अपने व्यवसायी ससुर से 60 लाख रुपये की मांग की थी लेकिन वे देने से इन्कार कर दिये थे।

इसके बाद उसने ही दुर्गापुर से बाली लौटते समय अपहरण करवा लिया था। इसके बाद ससुर को वीरभूम जिले के बोलपुर के एक मकान में कैद कर रखा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बोलपुर स्थित संभावित ठिकाने में छापे मारकर तपन को मुक्त करा लिया है। गिफ्तार पांच आरोपितों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। 

chat bot
आपका साथी