CBSE Class 10th Result 2020: बंगाल में माध्यमिक परीक्षा के नतीजे घोषित, 86.34 फीसद विद्यार्थी पास

CBSE Class 10th Result 2020बंगाल में 2020 की माध्यमिक परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिया गया। इस साल 86.34 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं जो पिछले साल की तुलना में कुछ अधिक है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 11:27 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 10:28 PM (IST)
CBSE Class 10th Result 2020: बंगाल में माध्यमिक परीक्षा के नतीजे घोषित, 86.34 फीसद विद्यार्थी पास
CBSE Class 10th Result 2020: बंगाल में माध्यमिक परीक्षा के नतीजे घोषित, 86.34 फीसद विद्यार्थी पास

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में 2020 की माध्यमिक परीक्षा (10वीं बोर्ड) के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। इस साल 86.34 फीसद विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है जो पिछले साल उत्तीर्ण 86.07 की तुलना में कुछ अधिक है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कहा कि इस साल कुल 10,03,666 विद्यार्थियों ने माध्यमिक की परीक्षा दी थी उनमें से 8,45,305 विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें 419093 छात्र एवं 515772 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें 387474 छात्र एवं 455831 छात्राएं सफल हुई है।

इस साल लड़कों ने 89.87 फीसद सफलता के साथ लड़कियों को पछाड़ दिया है। लड़कियों की सफलता फीसद  83.48 है। इसके अलावा इस वर्ष भी कोलकाता की तुलना में जिलों ने बाजी मारी है। सर्वश्रेष्ठ उत्तीर्ण प्रतिशत वाले 3 जिलों में पूर्व मिदनापुर  (96.59%) रिजल्ट के साथ पहले स्थान पर, पश्चिम मिदनापुर (92.16%) के साथ दूसरे स्थान पर और कोलकाता (91.06%) के साथ तीसरे स्थान पर है। बोर्ड द्वारा प्रकाशित मेघा तालिका में इस वर्ष पूर्व बर्धमान जिले के मेमारी विद्यासागर मेमोरियल स्कूल के अरित्र पाल ने 700 में 694 अंकों (99.14 फीसद) के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है।

इसके बाद सायंतन गराई (बांकुरा) और अविक दास (पूर्व बर्धमान) ने 693 अंक (99 फीसद) अंक हासिल करके दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। 98.57 फीसद (690) अंकों के साथ तीन छात्रों सौम्या पाठक (बांकुड़ा), देबोस्मिता महापात्रा (पूर्व मेदिनीपुर) व अरित्र मैती तीसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 की सूची में इस बार 84 विद्यार्थी हैं जिनमें कोलकाता से सिर्फ दो छात्र हैं। माध्यमिक की परीक्षाएं इस बार 18 से 27 फरवरी को हुई थी। हर साल मई महीने के आखिर में ही रिजल्ट निकल जाता था लेकिन कोरोना के चलते इस बार जुलाई के मध्य में परिणाम घोषित किया गया है। 

22 व 23 जुलाई को मार्कशीट व सर्टिफिकेट का होगा वितरण

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 22 व 23 जुलाई को मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट राज्यभर के विभिन्न स्कूलों व केंद्रों पर वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार अभिभावकों के हाथों में ही मार्कशीट व सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। कोरोना के चलते मार्कशीट लेने के लिए विद्यार्थियों को अभिभावकों के साथ जाने की मनाही है। उन्होंने कहा कि मार्कशीट वितरण से पहले संबंधित स्कूलों व केंद्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए निर्देश भी जारी किया जा चुका है।

ममता ने सफल छात्रों को पहले एकेडमिक माइलस्टोन पार करने के लिए दी बधाई

इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन सभी उम्मीदवारों को बधाई दी, जिन्होंने माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने उन्हें अपने भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। ममता ने ट्वीट कर कहा, 'सभी सफल माध्यमिक उम्मीदवारों को विशेष रूप से इन कोशिशों के समय में आपके पहले शैक्षणिक मील के पत्थर को पार करने के लिए बधाई।अपने माता-पिता और शिक्षकों के निरंतर समर्थन के साथ आप भविष्य में अच्छा कर सकते हैं और जिम्मेदार एवं देखभाल करने वाले नागरिक बन सकते हैं।'

chat bot
आपका साथी