43 करोड़ के जीएसटी फ्रॉड में हावड़ा व हुगली से तीन गिरफ्तार

-बिना माल की खरीद-बिक्री के ही जारी किया गया था फर्जी बिल व चालान -63 जीएसटी करदाताओं को दिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Jul 2018 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 06:00 AM (IST)
43 करोड़ के जीएसटी फ्रॉड में हावड़ा व हुगली से तीन गिरफ्तार
43 करोड़ के जीएसटी फ्रॉड में हावड़ा व हुगली से तीन गिरफ्तार

-बिना माल की खरीद-बिक्री के ही जारी किया गया था फर्जी बिल व चालान

-63 जीएसटी करदाताओं को दिए गए फर्जी चालान व बिल

...........

राज्य ब्यूरो, हावड़ा : हावड़ा सीजीएसटी कमिश्नरेट ने शुक्रवार को हुगली और हावड़ा में फर्जी चालान व बिल के जरिये 43 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनलोगों ने फर्जी जीएसटी चालान के माध्यम से 43 करोड़ रुपये के कर की चोरी की थी। यह कार्रवाई एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इस मामले में मुख्य आरोपित के साथ दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है। जांच चलने की वजह से गिरफ्तार लोगों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

यह धोखाधड़ी कितनी कुल मिलाकर राशि की है, इसका पता लगाने के लिए सघन जांच चल रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि फर्जी चालान 63 जीएसटी करदाताओं को जारी किए गए थे। जाच में पता चला है कि किसी भी सामान या सेवा के वितरण के बिना ही चालान जारी किए गए थे। प्राप्तकर्ताओं ने अस्वीकार्य लाभ उठाया है। कुछ ऐसे लोगों के बारे में भी पता चला है, जिन्हें चालान जारी किए गए लेकिन न तो वे करदाता हैं और न ही उनका माल या सेवा के वितरण का कोई कारोबार है।सीजीएसटी अधिनियम की धारा 132 के अनुसार बिना माल व सेवा की खरीद-बिक्री किए चालान या बिल जारी करना दंडनीय अपराध है। इसी को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी