छह माह बाद सात अगस्त को घोषित होंगे बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड के नतीजे

छह महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार सात अगस्त को बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड के इंजीनियरिंग के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 08:33 PM (IST)
छह माह बाद सात अगस्त को घोषित होंगे बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड के नतीजे
छह माह बाद सात अगस्त को घोषित होंगे बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड के नतीजे

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : छह महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार सात अगस्त को बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड के इंजीनियरिंग के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं। परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षाफल जान पाएंगे। ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड की तरफ से इस बाबत जल्द विस्तारित विज्ञप्ति जारी की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल काउंसिलिंग भी ऑनलाइन होगी और छात्र- छात्राओं को वर्चुअली रिपोर्टिंग करनी होगी। 

गौरतलब है कि इतने दिनों तक काउंसिलिंग की ऑनलाइन व्यवस्था होने पर भी छात्र-छात्राओं को विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में भर्ती होने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों व विभिन्न  विश्वविद्यालयों में जाना पड़ता था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार सारा कुछ ऑनलाइन ही होगा।

गौरतलब है कि इस बार इंजीनियरिंग की परीक्षा गत दो फरवरी को हुई थी और उच्च माध्यमिक की लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद नतीजे घोषित करने की बात थी लेकिन लॉकडाउन शुरू हो जाने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। इस साल 80,800 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे।

chat bot
आपका साथी