आज से चलेगा सिग्नलिंग कार्य, रद रहेंगी 318 लोकल ट्रेनें

-इच्छापुर-नैहट्टी के बीच चलने वाला कार्य 16 फरवरी को होगा पूरा -रेल प्रशासन ने स्टेशनो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:23 AM (IST)
आज से चलेगा सिग्नलिंग कार्य, रद रहेंगी 318 लोकल ट्रेनें
आज से चलेगा सिग्नलिंग कार्य, रद रहेंगी 318 लोकल ट्रेनें

-इच्छापुर-नैहट्टी के बीच चलने वाला कार्य 16 फरवरी को होगा पूरा

-रेल प्रशासन ने स्टेशनों में शुरू कराई घोषणा, यात्रियों में बढ़ी चिंता

जागरण संवाददाता, कोलकाता : सियालदह डिवीजन के इच्छापुर और नैहट्टी के बीच रविवार दोपहर 12 बजे से ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य शुरू किया जाएगा, जो 16 फरवरी की सुबह 10 बजे पूरा होगा। इस अवधि में मेन लाइन पर अलग अलग दिनों में 318 लोकल (ईएमयू) ट्रेनों को रद रखा जाएगा। जबकि कुछ ट्रेनों की सेवा बीच रास्ते समाप्त कर दी जाएगी। मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा। रेल प्रशासन के अनुसार कार्य के पूरा हो जाने से बिना बाधा ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। उधर, आठ दिनों तक बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद रहने से यात्रियों को भी परेशानी से जूझना पड़ेगा। हालांकि रेल प्रशासन ने स्टेशनों में ट्रेनों के रद रहने की घोषणा करवाना शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को सियालदह-कल्याणी सीमांत के बीच चलने वाली तीन लोकल ट्रेनें, सियालदह-नैहट्टी तीन लोकल, कल्याणी सीमांत-सियालदह तीन तथा नैहट्टी-सियालदह के बीच तीन लोकल ट्रेनें रद रहेंगी। जबकि सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, कोलकाता-पटना एक्सप्रेस, गौर एक्सप्रेस तथा कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर को नैहट्टी की जगह वाया दमदम और डानकुनी के रास्ते चलाया जाएगा। उक्त ट्रेनों का ठहराव दक्षिणेश्वर और डानकुनी स्टेशन पर रहेगा। 10 से 13 फरवरी तक सियालदह-राणाघाट के बीच दो लोकल ट्रेनें, 13 सियालदह-नैहट्टी लोकल, एक नैहट्टी-राणाघाट, एक राणाघाट-नैहट्टी, एक सियालदह-कृष्णानगर, 13 नैहट्टी-सियालदह लोकल, सात कल्याणी सीमांत-सियालदह, दो राणाघाट-सियालदह, एक राणाघाट-नैहट्टी, एक-एक नैहट्टी-राणाघाट और कृष्णानगर-सियालदह लोकल को रद रखा जाएगा। जबकि 31411 सियालदह-नैहट्टी लोकल और 34052 नैहट्टी-बजबज लोकल की सेवा को बैरकपुर में समाप्त कर दी जाएगी। 31192 कल्याणी सीमांत-नैहट्टी लोकल की सेवा को कल्याणी स्टेशन में समाप्त कर वहीं से चलाया जाएगा। 14 और 15 फरवरी को 13 सियालदह-नैहट्टी लोकल, सात सियालदह-कल्याणी सीमांत लोकल, 2 सियालदह-राणाघाट, एक-एक नैहट्टी-राणाघाट-नैहट्टी, एक सियालदह-कृष्णानगर, 13 नैहट्टी-सियालदह, सात कल्याणी सीमांत-सियालदह, दो राणाघाट-सियालदह, एक-एक नैहट्टी-राणाघाट-नैहट्टी तथा एक कृष्णानगर-सियालदह लोकल को रद रखा जाएगा। इसके अलावा 16 फरवरी को दो सियालदह-नैहट्टी लोकल, एक नैहट्टी-राणाघाट, दो नैहट्टी-सियालदह तथा एक राणाघाट-नैहट्टी लोकल रद रहेगी। उक्त दिनों में कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया, कोलकाता-पटना एक्सप्रेस, गौर एक्सप्रेस, गंगासागर और कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर को वाया दमदम-डानकुनी चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी