सिर काट फुटबॉल खेलने वाले कुख्यात अपराधी रमुआ की गोली मार कर हत्या

- पत्नी-बच्चों के सामने बदमाशों ने मारी गोली -हावड़ा के कुख्यात रमुआ का सोदपुर स्थित फ्लैट में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 10:58 PM (IST)
सिर काट फुटबॉल खेलने वाले कुख्यात 
अपराधी रमुआ की गोली मार कर हत्या
सिर काट फुटबॉल खेलने वाले कुख्यात अपराधी रमुआ की गोली मार कर हत्या

- पत्नी-बच्चों के सामने बदमाशों ने मारी गोली

-हावड़ा के कुख्यात रमुआ का सोदपुर स्थित फ्लैट में गोली मार कर हत्या

जागरण संवाददाता, कोलकाता : हावड़ा के कुख्यात अपराधी रमुआ को उत्तर 24 परगना के खड़दह थाना अंतर्गत पड़ने वाले सोदपुर इलाके के आम्रपाली स्थित एक फ्लैट में बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। उसका नाम राममूर्ति दियार (47) उर्फ रमुआ था। रविवार देर रात 12 बजे के आसपास कुछ बदमाश अचानक रमुआ के फ्लैट में आ घुसे और उसकी पत्नी व बच्चों के सामने उसे गोली मार दी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की माने तो किसी पुरानी रंजिश की वजह से उसकी हत्या की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात 12 बजे के आसपास सोदपुर स्थित उसके फ्लैट का किसी ने बेल बजाया। जिसके बाद रमुआ का बेटा दरवाजा खोलने के लिए गया था। इधर, दरवाजा खोलते ही दो बदमाशों उसके बेटे के सिर पर पिस्तौल सटा कर घर के भीतर जा घुसे। इतने में देखते ही देखते एक के बाद एक कर कुल 9 से दस लोग घर में आ घुसे। पहले उसके पत्नी और बेटी को शोर न मचाने की धमकी दी गई और उसके बाद उनके सामने ही उन लोगों ने रमुआ के सिर में गोली मार दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खड़दह थाना की पुलिस ने गंभीर हालत में उसे पानीहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रमुआ हावड़ा इलाके का कुख्यात अपराधी था। पिछले साल 16 नवंबर को जेल से लौटकर सोदपुर स्थित फ्लैट में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वहीं रमुआ के खिलाफ हत्या, लूट व रंगदारी के कई आपाराधिक मामले दर्ज थे व पिछले 20 सालों से जेल में था। साल 1990 से वो रंगदारी व लूट के मामले में लिप्त था। 1996 में उसने चितपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड पर चौधरी नाम के एक शख्स की चापड़ से गला काट कर फुटबॉल खेला था। उसके बाद से ही वो सुर्खियों में आ गया था। वहीं बताया गया कि जेल से लौटने के बाद वो सुधर गया था और शांति से व्यवसाय में लगा था, जिससे उसके ही गिरोह के लोग उससे दूर हो गए और आपस में दुश्मनी हो गई थी। अनुमान है कि इस वजह से उसकी हत्या की गई है। हालांकि हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ था और किन वजहों से उसकी हत्या की गई, पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी