और उग्र हुआ गोजमुमो का आंदोलन, कई जगहों पर आगजनी व तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल में गोजमुमो का आंदोलन और उग्र होता जा रहा है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 14 Jul 2017 12:24 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jul 2017 04:34 PM (IST)
और उग्र हुआ गोजमुमो का आंदोलन, कई जगहों पर आगजनी व तोड़फोड़
और उग्र हुआ गोजमुमो का आंदोलन, कई जगहों पर आगजनी व तोड़फोड़

कोलकाता, जेएनएन। दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा यानी गोजमुमो का आंदोलन और उग्र होता जा रहा
है। वीरवार रात करसियांग, कलिंगपोंग व दार्जिलिंग में कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं घटी। दार्जिलिंग में शुक्रवार को भी प्रदर्शन हुआ। इास दौरान दूधे में गोकुल लॉज को आग के हवाले कर दिया गया। प्रधानमंत्री के नाम का पोस्टर ⁠⁠⁠⁠लगाया गया।

इससे पहले कलिंगपोंग में एक लाइब्रेरी को आग के हवाले कर दिया गया। इन सभी घटनाओं में आरोप गोजमुमो कार्यकर्ताओं पर लगा है। पहाड़ पर तैनात भारी संख्या में पुलिस वाहिनी भी उग्र समर्थकों को काबू करने में नाकाम दिख रही है।

दूसरी ओर आज, कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने 48 घंटे के भीतर डार्जिलिंग के लिए अर्द्धसैनिक बल की चार और कंपनियों को भेजने का निर्देश दिया है।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में हुए दंगे और दार्जिलिंग में जारी अशांति की मूल वजह जानने के लिए सीबीआइ जांच की मांग की है।

पश्चिम बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

#Correction: Chief Justice of Calcutta High Court directs Centre to send 4 more companies of paramilitary force to #Darjeeling within 48 hrs— ANI (@ANI_news) July 14, 2017

chat bot
आपका साथी