मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर तृणमूल के दो गुटों में झड़प

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थानांतर्गत दुर्गानगर ग्राम पंचायत के पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:04 AM (IST)
मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर तृणमूल के दो गुटों में झड़प
मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर तृणमूल के दो गुटों में झड़प

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थानांतर्गत दुर्गानगर ग्राम पंचायत के पूर्व रघुनाथपुर इलाके में मंदिन के पुनर्निर्माण को केंद्र कर सत्तारूढ़ तृणमूल के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने पर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि तृणमूल ने इसे गुटबाजी मानने से इन्कार किया है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व रघुनाथपुर में रहने वाले तृणमूल के वरिष्ठ नेता गौर सरकार के करीबी कहे जाने वाले उस्मान मोल्ला के घर स्थानीय विधायक विश्वनाथ दास के करीबियों ने धावा बोल दिया। घर में जमकर तोड़फोड़ के साथ ही कीमती सामान भी उठा ले गए। उससे पहले तोड़फोड़ में बाधक बनने पर घर के सदस्यों की बुरी तरह पिटाई की गई। इसमें दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस्मान की शिकायत पर हमले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। हालांकि विधायक विश्वनाथ ने इसे पार्टी की गुटबाजी या राजनीति मानने ने इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ है। उधर, बुधवार को इलाका शांत दिखा। हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी