डानकुनी ने सीआइडी ने जब्त की 30 हजार बोतल कफ सीरप

जागरण संवाददाता, कोलकाता : हुगली जिले के डानकुनी इलाके में सीआइडी ने अभियान चला कर प्रतिबंधित फेंसिड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:04 AM (IST)
डानकुनी ने सीआइडी ने जब्त की 30 हजार बोतल कफ सीरप
डानकुनी ने सीआइडी ने जब्त की 30 हजार बोतल कफ सीरप

जागरण संवाददाता, कोलकाता : हुगली जिले के डानकुनी इलाके में सीआइडी ने अभियान चला कर प्रतिबंधित फेंसिडील की 30 हजार बोतल जब्त की। कफ सीरप की तस्करी में लिप्त तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम नासिर खान, शिव कुमार और अरूण शील है। सीआइडी तीनों से पूछताछ कर इस गिरोह से जुड़े बाकि सदस्यों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सीआइडी को डानकुनी इलाके में प्रतिबंधित कफ सीरप की बड़ी खेप मंगाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सीआइडी ने मंगलवार की रात में ही दुर्गापुर एक्सप्रेस वे से सटे फॉनिक्स अस्पताल के पास अमर पार्किग में छापामारी की। वहीं प्लास्टिक की बोरियों में रखी कफ सीरप की 30 हजार बोतलें बरामद की गई। मालूम हो कि फेंसिडील कफ सीरप को नशे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी पड़ोसी देश बांग्लादेश में बड़ी मांग है। इस कारण इस पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। बावजूद इसके प्रतिबंधित कफ सीरप बिक रही है। इंडो-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों से सीआइडी और बीएसएफ अभियान चला कर अक्सर इस तरह के कफ सीरप बरामद करते रहते हैं। गत शुक्रवार को ही सीआइडी ने उत्तर बंगाल के बालुरहाट थानांतर्गत दीपालीनगर इलाके में छापामारी अभियान चला कर फेंसिडील की 26 हजार 800 बोतलें जब्त की थी। कफ सीरप की तस्करी में लिप्त दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं, गत शनिवार को बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से सटे नदिया जिले के गांवों में अभियान चला कर फेंसिडील की 3050 बोतलें जब्त की थी।

chat bot
आपका साथी