दमदम में प्रमोटर का उत्पात, फ्लैट के वाशिंदों से मारपीट

जागरण संवाददाता कोलकाता दमदम थानांतर्गत पीके गुहा रोज में प्रमोटर द्वारा उत्पात मचाने और फ्लैट क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 01:05 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 01:05 PM (IST)
दमदम में प्रमोटर का उत्पात, 
फ्लैट के वाशिंदों से मारपीट
दमदम में प्रमोटर का उत्पात, फ्लैट के वाशिंदों से मारपीट

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दमदम थानांतर्गत पीके गुहा रोज में प्रमोटर द्वारा उत्पात मचाने और फ्लैट का वाशिंदों से मारपीट किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। इस बाबत प्रमोटर के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआइ) हवाई अड्डे से सटे पीके गुहा रोड इलाके में बिमल गंगोपाध्याय नामक प्रमोटर ने फ्लैट बना कर बेचा है। उसमें रहने वाले लोगों का आरोप है कि गुरुवार की देर रात बिमल शराब के नशे में धूत होकर अपने साथी के साथ पहुंचा और तांडव मनाया। सबसे पहले गेट में लात मार कर गाली गलौज से लेकर मारपीट तक की घटना को अंजाम दिया। बाद में फ्लैट में रहने वाले लोगों ने ही दमदम थाने में फोन कर प्रमोटर द्वारा की जा रही गुंडागर्दी की शिकायत की। सूचना पाकर कुछ देर में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले प्रमोटर बिमल कॉमन पैसेज को घेरना चाह रहा था, जिसका उन लोगों ने विरोध किया था। इसी कारण उसने उन पर हमला किया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी