Corona Vaccine: कोलकाता से कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए इंग्लैंड जाने की तैयारी में लोग!

कोलकाता में ट्रैवल एजेंटों को फोन व ईमेल करके लोग ले रहे जानकारी। इंग्लैंड घूमने जाने पर क्या वहां कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकेगी? इंगलैंड में अगले सप्ताह से आम लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 02:22 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 02:22 PM (IST)
Corona Vaccine: कोलकाता से कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए इंग्लैंड जाने की तैयारी में लोग!
इंग्लैंड घूमने जाने पर क्या वहां कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकेगी?

कोलकाता, राज्य ब्यूरो इंग्लैंड घूमने जाने पर क्या वहां कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकेगी? वहां जाने पर कितने दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा? बिना क्वारंटाइन में रहे क्या कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकेगी? वहां वैक्सीन लगवाने पर क्या तुरंत भारत लौटने दिया जाएगा?

कोलकाता में ट्रैवल एजेंटों से इन दिनों इसी तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। गौरतलब है कि इंगलैंड में अगले सप्ताह से आम लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर चुके हैं। इस वैक्सीन को दवा कंपनी फाइजर ने तैयार किया है। कोलकाता में रहने वाले बहुत से लोग इंग्लैंड घूमने के बहाने वैक्सीन लगवाने के बारे में सोच रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुंबई की एक ट्रैवल एजेंसी ने इंग्लैंड के तीन दिवसीय वैक्सीन टूर पैकेज की बात कही थी। कंपनी ने दावा किया था कि इग्लैंड घुमाने के साथ-साथ वहां कोरोना की वैक्सीन लगाने की भी व्यवस्था की जाएगा। हालांकि ब्रिटिश सरकार की तरफ से अब तक ऐसा कुछ नहीं कहा गया है कि उनके यहां अन्य देशों से आने वालों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की जाएगी या नहीं। गौरतलब है कि इंग्लैंड में भी कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले उन्हीं लोगों को लगाई जाएगी, जिन्हें कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा है।

कोलकाता की एक ट्रैवल एजेंसी के अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया-'हमें बहुत से लोग फोन व ईमेल करके पूछ रहे हैं कि इंग्लैंड घूमने जाने पर क्या वहां कोरोना की वैक्सीन लगवाना संभव हो पाएगा। हमारे पास फिलहाल इसका कोई जवाब नहीं है क्योंकि वहां की सरकार की तरफ से इस तरह का कोई दिशानिर्देश नहीं मिला है। अभी सबसे ज्यादा पूछताछ इंग्लैंड ट्रिप को लेकर ही हो रही है। गौरतलब है कि कोलकाता से हर साल बड़ी संख्या में लोग इंग्लैंड घूमने जाते हैं। 

chat bot
आपका साथी