बच्चे की मौत से नाराज बंदरों ने घंटों मचाया उत्पात

- भय के कारण घरों से नहीं निकल पा रहे थे लोग जागरण संवाददाता हावड़ा अपने दल के एक बच्चे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 12:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:26 AM (IST)
बच्चे की मौत से नाराज बंदरों ने घंटों मचाया उत्पात
बच्चे की मौत से नाराज बंदरों ने घंटों मचाया उत्पात

- भय के कारण घरों से नहीं निकल पा रहे थे लोग

जागरण संवाददाता, हावड़ा : अपने दल के एक बच्चे की मौत के बाद घंटों बंदरों ने इलाके में आतंक मचाए रखा। यह घटना हावड़ा के कासुंदिया स्थित उमेश बनर्जी लेन इलाके में घटी है। बच्चे के शव को सड़क पर रख देर तक बंदर उछल-कूद करते रहें। स्थिति यह थी कि बंदरों के इस आक्रामक रवैये से भयभीत लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। जब कोई घर से बाहर निकलने की कोशिश करता, बंदर उन्हें काटने को दौड़ते। अंत में लोगों ने इसकी सूचना शिवपुर थाने को दी। तत्पश्चात इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने बंदरों को मौके से भगाया और बंदर के बच्चे के शव को कब्जे में लिया। स्थानीय श्यामल दत्त ने कहा कि बंदरों के उत्पात के कारण घंटों इलाके में आतंक का माहौल रहा। लोग डर से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। वन विभाग ने बंदरों को भगाया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान किसी को जख्मी करने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी