पारा शिक्षकों ने वापस लिया क्लास बहिष्कार का फैसला

जागरण संवाददाता कोलकाता महानगर के साल्टलेक स्थित विकास भवन के सामने वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 05:43 PM (IST)
पारा शिक्षकों ने वापस लिया क्लास बहिष्कार का फैसला
पारा शिक्षकों ने वापस लिया क्लास बहिष्कार का फैसला

जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर के साल्टलेक स्थित विकास भवन के सामने वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर गत 11 नवंबर बेमियादी अनशन पर बैठे पारा शिक्षकों ने क्लास बहिष्कार के फैसले को स्थगित कर दिया है। शुक्रवार देर शाम अनशन पर बैठे पारा शिक्षकों की ओर से इसकी घोषणा की गई। दरअसल, पारा शिक्षक एक्य मंच के आह्वान पर यहा धरने पर बैठे हजारों शिक्षकों में से प्रतिदिन 37 शिक्षक गत 15 नवंबर से बेमियादी अनशन कर रहे हैं। इनमें से कई की तबियत बिगड़ चुकी है। इस बीच शिक्षकों ने निर्णय लिया था कि पांच दिनों तक पारा शिक्षक क्लास का बहिष्कार करेंगे। इस घोषणा के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने स्पष्ट कर दिया था कि क्लास छोड़कर आंदोलन में शामिल शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य शिक्षा विभाग ने उन शिक्षकों को चिन्हित करना शुरू कर दिया था, जो बिना सूचना दिए क्लास में अनुपस्थित होकर आंदोलन का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में अब पारा शिक्षक ने यह निर्णय लिया है कि वे क्लास बहिष्कार करने के अपने फैसले को स्थगित रखेंगे। माना जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से होने वाली कार्रवाई के डर से ही यह फैसला लिया गया है।

chat bot
आपका साथी