मौत को पराजित कर काम पर लौटे श्यामपुर के थाना प्रभारी

-ग्रामीणों के हमले में घायल हुए थे - 8 महीने के बाद काम में लौटे थाना प्रभारी जागरण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 09:37 PM (IST)
मौत को पराजित कर काम पर लौटे श्यामपुर के थाना प्रभारी
मौत को पराजित कर काम पर लौटे श्यामपुर के थाना प्रभारी

-ग्रामीणों के हमले में घायल हुए थे

- 8 महीने के बाद काम में लौटे थाना प्रभारी

जागरण संवाददाता, हावड़ा : जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे श्यामपुर थानाप्रभारी सुमन दास मौत को परास्त कर काम पर लौट गये हैं। 8 महीनों तक चले इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें काम करने की अनुमति दे दी। इसके बाद वे आज काम पर लौट गये। बताया गया है कि इसी वर्ष 5 जनवरी की रात वे पुलिस दल के साथ मुंशीपाड़ा ग्राम में एक बदमाश को गिरफ्तार करने गये थे। ग्राम में प्रवेश करने के बाद ग्रामीणों ने पूरी पुलिस टीम को घेर लिया। इसके बाद उन पर डंडे व राड से हमले कर दिए। इस दौरान श्री दास समेत और दो पुलिस कर्मी घायल हो गये। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने श्री दास समेत अन्य दो को लेकर उलबेड़िया सदर अस्पताल में ले गये। श्री दास की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि वे 11 दिनों तक कोमा में थे। लंबे इलाज के बाद वे स्वस्थ हुए। इसके बाद घर लौटे। बताया गया है कि घर में भी उनका दो महीने तक इलाज चलता रहा। करीब 8 महीने के इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें काम करने की अनुमति दे दी है लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ्य नहीं बताया है। उनका कहना है कि पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के लिए और कुछ महीने लग सकते हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार तीन बार आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी