संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले पाईं नुसरत, इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

नुसरत जहां को सांस की तकलीफ की वजह से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:31 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 12:34 PM (IST)
संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले पाईं नुसरत, इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले पाईं नुसरत, इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

कोलकाता, जागरण संवाददाता। बांग्ला फिल्म की अभिनेत्री और लोकसभा सदस्य नुसरत जहां को सांस की तकलीफ की वजह से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। नुसरत को रविवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां डाक्टरों की निगरानी में इलाज के बाद हालत में सुधार होने के बाद छुट्टी दे दी। 

जानकारी हो कि अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें सांस की समस्या के कारण रविवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसा माना जा रहा था कि नुसरत की तबीयत किसी दवा की ओवरडोज की वजह से बिगड़ी है लेकिन नुसरत के स्वजनों और उनकी टीम ने इन खबरों का खंडन किया है। उनके परिवार का दावा है कि नुसरत को अस्थमा की समस्या है, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले भी इस वजह से नुसरत की तबीयत बिगड़ चुकी है।

तबीयत खराब होने की वजह से तृणमूल सांसद नुसरत जहां सोमवार को शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नहीं पहुंची। जानकारी हो कि बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल सांसद नुसरत जहां राजनीति और फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। रविवार यानी 17 नवंबर को भी अपने पति निखिल जैन के जन्मदिन के मौके पर भी नुसरत जहां ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी।

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद नुसरत जहां ने गत 17 नवंबर को अपने पति निखिल जैन के जन्मदिन के मौके पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। नुसरत ने अपनी तस्वीरें शेयर कर निखिल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि मेरी दुनिया तुमसे शुरू होती है और तुम्ही पर खत्म।

गौरतलब है कि नुसरत राजनीति और फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इससे पहले करवा चौथ पर नुसरत लाल साड़ी में नजर आई थीं। नुसरत ने दुर्गा पूजा का त्योहर भी श्रद्धा के साथ मनाया था।

अष्टमी व नवमी को सांसद नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ महानगर के एक पूजा मंडप में ढाक बजाते व नृत्य करते नजर आई थीं। इस पर दारुल उलूम देवबंद के मौलाना ने कहा कि नुसरत जहां को अपना धर्म बदल लेना चाहिए।

अभिनेत्री से सांसद बनीं सांसद नुसरत जहां के खिलाफ मौलवियों के फतवे पर आग बबूला हुई बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन ने ट्वीट कर कई सवाल दागे थे। उन्होंने कहा कि अगर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिजाब पहनती हैं तो जायज है, लेकिन नुसरत अपने पति निखिल के साथ पूजा-अर्चना करें तो इसमें क्या बुराई है? दरअसल, मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाली तसलीमा ने कहा कि जब एक गैर मुस्लिम ममता बनर्जी हिजाब पहनती हैं तो मौलाना खुश होते हैं लेकिन जब एक मुस्लिम नुसरत जहां पूजा में शामिल होती हैं तो उन्हें दिक्कत होती है।

chat bot
आपका साथी