बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए बूथ तैयार करने को अधिसूचना जारी, मतदान तारीखों की घोषणा होना अभी बाकी

पार्टियों के सुझावों के आधार पर 25 अप्रैल तक संशोधन शामिल किए जाएंगे और मतदान केंद्रों की अंतिम सूची 28 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी। आयोग ने मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति और प्रशिक्षण के लिए मसौदा अधिसूचना भी जारी की है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2023 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2023 06:05 PM (IST)
बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए बूथ तैयार करने को अधिसूचना जारी, मतदान तारीखों की घोषणा होना अभी बाकी
मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति और प्रशिक्षण के लिए अधिसूचना जारी

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में आगामी कुछ माह में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियों का अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने ग्रामीण इलाकों में मतदान केंद्रों को तैयार करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि चुनाव की तारीखों की घोषणा होना अभी बाकी है।

प्रस्तावित बूथों की सूची 31 मार्च तक भेजने का निर्देश

अधिसूचना में आयोग ने जिलाधिकारियों से ग्रामीण निकाय चुनाव के लिए प्रस्तावित बूथों की सूची 31 मार्च तक भेजने को कहा है। इसके आधार पर चुनाव आयोग पांच अप्रैल को मतदान केंद्रों की मसौदा सूची प्रकाशित करेगा। मसौदा सूची के प्रकाशन के बाद राज्य चुनाव आयोग इस संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों की राय लेगा।

25 अप्रैल तक संशोधन किए जाएंगे शामिल

पार्टियों के सुझावों के आधार पर, 25 अप्रैल तक संशोधन शामिल किए जाएंगे और मतदान केंद्रों की अंतिम सूची 28 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी। आयोग ने मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति और प्रशिक्षण के लिए मसौदा अधिसूचना भी जारी की है। जिलाधिकारी आयोग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे, जो मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन अधिकारियों को नियुक्त करेंगे।

अधिकारियों का चयन

पीठासीन अधिकारियों का चयन राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों, नागरिक निकाय अधिकारियों और कर्मचारियों और विभिन्न सरकारी स्कूलों और कालेजों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों से किया जाएगा। अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे। मसौदा सूची के अनुसार राज्य में इस बार पंचायत चुनाव में 5,66,86,119 मतदाता वोट डालेंगे। उम्मीद की जा रही है कि मार्च के अंतिम हफ्ते में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। चुनाव अप्रैल-मई में आयोजित किए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी