एनआइए ने 9 लाख के जाली नोटों के साथ चार को दबोचा

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने 9 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ चार तस्करों को हावड़ा स्टेशन से संलग्न एक होटल से गिरफ्तार किया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2017 01:25 PM (IST) Updated:Thu, 16 Nov 2017 01:25 PM (IST)
एनआइए ने 9 लाख के जाली नोटों के साथ चार को दबोचा
एनआइए ने 9 लाख के जाली नोटों के साथ चार को दबोचा

हावड़ा, [जागरण संवाददाता] । नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने 9 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ चार तस्करों को हावड़ा स्टेशन से संलग्न एक होटल से गिरफ्तार किया है। इनके नाम बरकत अंसारी, उत्पल चौधरी, फिजुल मिया और रबजुल मिया बताया गया है।

गुप्ता सूचना के आधार पर कोलकाता एनआइए के इंस्पेक्टर अर्पण साहा के नेतृत्व में टीम ने गोलाबाड़ी थाना को साथ लेकर पीयूष होटल में छापामारी की जहां से इन चारों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान इनके पास से 9 लाख 10 हजार रुपये के जाली नोट मिले हैं। सारे नोट दो हजार रुपये के हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि चारों ने इस नोट को कोलकाता में ही तस्करी के लिए लाया था। चारों को बुधवार दोपहर हावड़ा जिला अदालत में सीजेएम के समक्ष पेश किया गया। जहां से इन्हें 14 दिनों के लिए एनआइए हिरासत में भेजा गया है।

इनसे पूछताछ कर जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पास इतने भारी संख्या में जाली नोट कहां से आए और कोलकाता में इन नोटों को ये कहां तस्करी करने वाले थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत: भारत-बांग्लादेश सीमा पार से ये नोट लाए गए हैं। एनआइए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि जब्त किए गए नोट काफी अच्छी गुणवत्ता वाले हैं। प्रथम दृष्टतया इन नोटों को पहचान पाना लगभग असंभव है।

chat bot
आपका साथी