सारधा मामले में नलिनी को चौथा समन, 6 जून को हाजिर होने का निर्देश

अरबों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को चौथा नोटिस भेजा है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 10:54 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 02:37 PM (IST)
सारधा मामले में नलिनी को चौथा समन, 6 जून को हाजिर होने का निर्देश
सारधा मामले में नलिनी को चौथा समन, 6 जून को हाजिर होने का निर्देश

कोलकाता, जागरण संवाददाता। अरबों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को चौथा नोटिस भेजा है। शुक्रवार को उस बारे में जानकारी दी गई है।

बताया गया है कि इस नोटिस में उन्हें आगामी 7 जून को साल्टलेक के सीजीओ कंप्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। ज्ञात हो कि सारधा समूह की ओर से नलिनी के खाते में एक करोड़ रुपये का ट्रांस्फर किया गया था।

ये पैसे उन्होंने क्यों लिए थे, यहीं जानने व बयान रिकार्ड करने के लिए सीबीआइ उन्हें इसके पहले तीन बार समन भेज चुकी है। इसके पहले उन्हें समन भेजकर 29 मई को बुलाया गया था लेकिन उन्होंने 14 दिनों का समय मांगा था।

इसे दरकिनार करते हुए सीबीआइ ने उन्हें 7 जून को हाजिर होने को कहा है। ज्ञात हो कि एकाउंट में एक करोड़ रुपये के ट्रांस्फर के बारे में नलिनी दावा करती रही हैं कि समूह की कानूनी सलाहकार के रूप में उन्होंने एक करोड़ की राशि मेहनताना के रूप में ली थी। हालांकि इस बारे में पूछताछ का सामना करने से वे बचती रही हैं। 

chat bot
आपका साथी