कुत्तों के काटने से सबसे अधिक लोग मरते हैं बंगाल में

कुत्ता काटने से होने वाले रेबीज संक्रमण की बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 01:14 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 01:14 PM (IST)
कुत्तों के काटने से सबसे अधिक लोग मरते हैं बंगाल में
कुत्तों के काटने से सबसे अधिक लोग मरते हैं बंगाल में

कोलकाता, जेएनएन। कुत्ता काटने से होने वाले रेबीज संक्रमण की बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में है। देशभर में होने वाली मौतों की तुलना में सबसे अधिक मौतें पश्चिम बंगाल में ही होती है।

नेशनल हेल्थ प्रोफाइल पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक बंगाल में ऐसे लोगों की संख्या सबसे अधिक है जिन्हें कुत्तों ने काटा है। उसके संक्रमण की वजह से वे लंबे समय तक या तो बीमार रहे हैं या अभी भी हैं।

इस सूची के अनुसार 2016 में कुत्ते के काटने से हुई बीमारी से पीड़ित होकर 93 लोगों की मौत हुई थी इसमें से सबसे अधिक 47 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में ही हुई थी। इसी तरह से 2017 में देश भर में मृतकों की संख्या 97 थी जब पश्चिम बंगाल में 26 लोगों की मौत हुई थी।

साल 2018 में कुत्ते के काटने से हुए संक्रमण की वजह से देश भर में मरने वालों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन यह साफ है कि इस साल भी मरने वालों की संख्या पश्चिम बंगाल में ही सबसे अधिक है। इस श्रेणी में पश्चिम बंगाल के बाद दूसरे स्थान पर कर्नाटक है। 

chat bot
आपका साथी