हावड़ा स्टेशन से 50 कीमती मोबाइल फोन के साथ एक गिरफ्तार

- गणतंत्र दिवस के पूर्व बढ़ी हावड़ा स्टेशन की सुरक्षा - दूरगामी ट्रेनों की ली जा रही तलाशी अभि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 11:47 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 11:47 AM (IST)
हावड़ा स्टेशन से 50 कीमती मोबाइल फोन के साथ एक गिरफ्तार
हावड़ा स्टेशन से 50 कीमती मोबाइल फोन के साथ एक गिरफ्तार

- गणतंत्र दिवस के पूर्व बढ़ी हावड़ा स्टेशन की सुरक्षा

- दूरगामी ट्रेनों की ली जा रही तलाशी अभियान

- संदिग्ध यात्रियों पर रखी जा रही है करीबी नजर

जागरण संवाददाता, हावड़ा : गणतंत्र दिवस को देखते हुए देश के तमाम रेल स्टेशनों की सुरक्षा विशेष रूप से बढ़ा दी गई है। इस बाबत हावड़ा स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था को अतिरिक्त मजबूत किया गया है। इसके साथ ही हावड़ा स्टेशनों पर आने-जाने वाली विशेषकर लंबी दूरी की ट्रेनों पर ना केवल निगाह रखी जा रही है, बल्कि संदिग्ध यात्रियों पर भी आरपीएफ व जीआरपीएफ के जवान लगातार नजर बनाए हुए हैं। ट्रेनों की अच्छी तरह से तलाशी ली जा रही है।

इसी क्रम में बुधवार को हावड़ा स्टेशन पर एक दूरगामी ट्रेन से उतरे एक यात्री को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो लगभग 54 कीमती मोबाइल फोन मिले। हालांकि वह उसके खरीदने का प्रमाण नहीं दे पाया। सूत्रों के अनुसार उक्त मोबाइल फोन चोरी के हैं। आरोपित का नाम जीशान शेख है। वह मालदा के कालियाचक का रहने वाला है। इस बाबत हावड़ा के एसआरपी के कान्नान ने बताया कि रेल पुलिस के पास पहले से इस बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदेहजनक स्थिति में एक बैग में कुछ छुपा कर ला रहा है। उक्त सूचना के आधार पर उस व्यक्ति को स्टेशन पर पहले हिरासत में लिया गया फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल रेल पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त मोबाइल फोन वह कहां से ला रहा था और यहा किसे आपूर्ति करनी थी।

chat bot
आपका साथी