मेक इन इंडिया के तहत अब रोबोट तैयार करेंगे मेट्रो कोच

-रायबरेली कोच कारखाना में शुरू होगा काम, चीन की तुलना में 40 फीसद कम आएगा खर्च जागरण्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 02:57 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 02:57 AM (IST)
मेक इन इंडिया के तहत अब रोबोट तैयार करेंगे मेट्रो कोच
मेक इन इंडिया के तहत अब रोबोट तैयार करेंगे मेट्रो कोच

-रायबरेली कोच कारखाना में शुरू होगा काम, चीन की तुलना में 40 फीसद कम आएगा खर्च जागरण संवाददाता, कोलकाता : अभी तक आप विदेश में निर्मित मेट्रो कोच का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन शीघ्र ही आप मेक इन इंडिया स्कीम के तहत बनने वाले मेट्रो कोच में सफर कर पाएंगे। रायबरेली कोच कारखाना में बनने वाले अत्याधुनिक मेट्रो कोचों को रोबोट द्वारा तैयार किया जाएगा जिसकी लागत विदेशों में तैयार होने वाले कोचों से करीब 40 फीसद कम होगा। सूत्रों के अनुसार मेट्रो के लिए अभी तक चीन समेत अन्य देशों से कोचों का आयात किया जाता है जिसकी लागत भी अधिक आती है। लेकिन अब रेलवे ने रायबरेली कोच कारखाना में मेट्रो कोच तैयार करने का खाका तैयार किया है। उक्त कोचों को रोबोट के जरिए मेक इन इंडिया योजना के तहत तैयार किया जाएगा। अत्याधुनिक मेट्रो कोच वाई फाई, सीसीटीवी, मोबाइल चार्जर प्वाइंट, सेफ्टी फीचर्स, सिग्नलिंग, डोर कंट्रोल, सर्विलांस गैजेट आदि की सुविधाओं से लैस होंगे। रेल सूत्रों के अनुसार इस बाबत केंद्र सरकार के साथ रेलवे की दो मर्तबा वार्ता भी हो चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने 2 ट्रेनों के कोच बनाने का अनुमोदन भी दिया है। अभी तक 6 कोच बनाए जा चुके हैं। एक कोच की लागत करीब 8 करोड़ रुपये आई है, जबकि विदेश से कोच मंगाने पर प्रतिकोच की लागत 12 करोड़ रुपये पड़ती थी। देश में यह पहला कारखाना है जहां रोबोट से कोच तैयार होंगे। सुरक्षा मानकों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। दिसंबर से कोच निर्माण के कार्य को और विस्तार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी