मेट्रो के सामने कूदकर खुदकशी की कोशिश

जागरण संवाददाता कोलकाता महानगर में मेट्रो ट्रेन के सामने कूदने का सिलसिला रुक नहीं रहा है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 07:06 AM (IST)
मेट्रो के सामने कूदकर खुदकशी की कोशिश
मेट्रो के सामने कूदकर खुदकशी की कोशिश

जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर में मेट्रो ट्रेन के सामने कूदने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। इस बीच उत्तर कोलकाता के बेलगाछिया मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकशी करने की कोशिश की। इस घटना के बाद मेट्रो सेवाएं थोड़ी देर के लिए बाधित रहीं। मेट्रो के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 9.24 बजे हुआ, जब दमदम की ओर जा रही ट्रेन बेलगाछिया मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। हालाकि मेट्रो चालक की सूझबूझ से उसकी जान बचा ली गई। घटना के बाद व्यक्ति को आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हादसे की वजह से मेट्रो रेल सेवाएं करीब 35 मिनट तक बाधित रहीं और सुबह 10 बजे फिर से बहाल हुई। आफिस टाइम होने की वजह से दैनिक यात्रियों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक घटना की खबर पाकर उल्टाडांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद नोआपाड़ा सेगिरीश पार्क तक अप और डाउन लाइनों पर मेट्रो का परिचालन बंद कर दिया गया था। वहीं मेट्रो परिसेवा बंद होने से कई यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे रहे। कुछ समय बाद उक्त लाइन पर बिजली कनेक्शन ठीक कर दुबारा मेट्रो सेवा का परिचालन शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी एक 25 वर्षीय युवती ने डाउन लाइन पर मैदान से कवि सुभाष की ओर जा रही मेट्रो के सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकशी करने की कोशिश की थी। इसके बाद उसी दिन शाम तकरीबन सात बजे बेलगछिया मेट्रो स्टेशन में एक अन्य व्यक्ति ने मेट्रो के सामने कूदकर खुदकशी की थी।

chat bot
आपका साथी