ममता का पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा शुरू

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पांच दिवसीय उत्तर बंगाल के दौरे को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 02:34 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 02:34 PM (IST)
ममता का पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा शुरू
ममता का पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा शुरू
सिलीगुड़ी, जासं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पांच दिवसीय उत्तर बंगाल के दौरे को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बागडोगरा एयरपोर्ट से लेकर कूचबिहार, डुवार्स और सिलीगुड़ी में मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सीएम 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक उत्तर बंगाल में रहेंगी। 29 को कोलकाता से दिन में 3:00 बजे सीधे हवाई मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगी। यहां से फिर वे कूचबिहार हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर जाएंगी। वहां वे 14 करोड़ रुपये की लागत से बने ऑडिटोरियम का शुभारंभ करेंगी।

दूसरे दिन कूचबिहार में ही वे अधिकारियों के साथ विकास कार्यो और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगी। उसके बाद मुख्यमंत्री डुवार्स के दौरे पर निकल जाएंगी। 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री उत्तर कन्या पहुंचेगी। यहां दो दिनों रहने के बाद वापस दो नवंबर को कलकत्ता के लिए रवाना होंगी।

chat bot
आपका साथी