गुजरात नहीं है बंगाल, आग से न खेलें: ममता

- हिसा को लेकर केंद्र व भाजपा को सीएम ममता ने चेताया -बोलीं सरकार गिराने की कोशिश कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:40 AM (IST)
गुजरात नहीं है बंगाल, आग से न खेलें: ममता
गुजरात नहीं है बंगाल, आग से न खेलें: ममता

- हिसा को लेकर केंद्र व भाजपा को सीएम ममता ने चेताया

-बोलीं, सरकार गिराने की कोशिश करने वालों को बर्दाश्त नहीं करूंगी

-केंद्र और भाजपा बंगाल में हिंसा भड़काने की कर रही है कोशिश

जागरण संवाददाता, कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न में पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक की। संदेशखाली हिसा के दो दिन बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा राज्य में दंगा लगाने की कोशिश में है। ममता ने चेतावनी देते हुए कहा, बंगाल गुजरात नहीं है। आग से न खलें। यदि बंगाल में अशांति होती है तो इसके दायित्व से केंद्र भी नहीं बच सकता।

--------------------

गुंडागर्दी नहीं करेंगे बर्दाश्त

ममता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है। ममता ने चेतावनी दी कि उनकी सरकार गिराने की कोशिश करने वालों को वे बर्दाश्त नहीं करेंगी। बंगाल सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। तमाम तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। राज्य में 2021 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। उसके पहले अगर किसी भी तरह से सरकार को गिराने की कोशिश की गई तो इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

---------------------

फर्जी खबरों के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है भाजपा

तणमूल काग्रेस की प्रमुख ममता ने चेतावनी देते हुए कहा कि याद रखना चाहिए कि घायल शेर मरे हुए शेर से ज्यादा खतरनाक होता है। ममता ने यह भी कहा कि भाजपा उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है क्योंकि वह देश में इकलौती हैं जो उनका विरोध कर रही हैं। वह (भाजपा) विभिन्न सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिये फर्जी खबरें फैलाने के लिए करोड़ों रुपये बहा रही है। ममता ने कहा कि अगर किसी राज्य में कोई दंगा या हिंसा होती है, तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती है।

--------------------

खेल खेला जा रहा है

तृणमूल काग्रेस प्रमुख ममता ने कहा कि यह (पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़काना) सोचा समझा खेल है। उन्होंने संदेशखाली हिसा के मद्देनजर केंद्र द्वारा उनकी सरकार को परामर्श भेजे जाने पर भी निशाना साधा। ममता ने कहा कि यही वजह है कि राज्य सरकार को परामर्श भेजा गया, लेकिन मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी क्योंकि राज्य के मुख्य सचिव पहले ही जवाब दे चुके हैं।

--------------------

संदेशखाली हिसा पर कुछ भी कहने से इन्कार

हालांकि ममता ने संदेशखाली हिसा को लेकर किसी भी सवाल का जवाब देने से पहले ही साफ मना कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ-कुछ जगहों से खबरें मिल रही है कि थानेदार व इंस्पेक्टर सही तरीके कार्य का निर्वाह नहीं कर रहे हैं। हालांकि अधिक पुलिस अधिकारी अच्छे कार्य कर रहे हैं।

---------------------

यूपी में 25 यादव की हुई है हत्या

सुश्री बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश में 25 यादव संप्रदाय के लोग मारे गए हैं। बच्चे की हत्या हो रही है। यह हमलोग नहीं चाहते। बंगाल में कुछ जगहों पर छोटी घटनाएं हुई है लेकिन भाजपा के जीतने के बाद से हुई है।

-----------------------

बंगाल में अशांति फैला रही है खुद सीएम: मुकुल

कोलकाता: ममता के बयान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने सोमवार को कहा कि बंगाल में अशांति व हिसा खुद सीएम फैला रही हैं। गृहमंत्री के रूप में ममता बनर्जी पूरी तरह से विफल हैं उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। राय ने कहा कि बंगाल में गणतंत्र की हत्या कर दी गई है। भाजपा व केंद्र को सरकार गिराने की कोई जरूरत नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चूकी है।

chat bot
आपका साथी