एक सेकेंड में भाजपा दफ्तर व घरों पर कर सकती हूं कब्जा : ममता

-कहा आप लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं शांत बैठी हूं -अमित शाह भगवान नहीं है कि कोई विरोध प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:34 AM (IST)
एक सेकेंड में भाजपा दफ्तर व घरों पर कर सकती हूं कब्जा : ममता
एक सेकेंड में भाजपा दफ्तर व घरों पर कर सकती हूं कब्जा : ममता

-कहा, आप लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं शांत बैठी हूं

-अमित शाह भगवान नहीं है कि कोई विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकता

जागरण संवाददाता, कोलकाता: बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच सियासी जंग छिड़ी है। मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल पर आरोप लगाया है। वहीं, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने भी भाजपा पर जमकर प्रहार किया है। ममता ने भाजपा को चेताते हुए कहा, 'आप लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं यहा शात बैठी हूं। वरना एक सेकेंड में दिल्ली में बीजेपी दफ्तर और तुम्हारे घरों पर कब्जा कर सकती हूं।' ममता ने भाजपा अध्यक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह क्या भगवान हैं, जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता है? ममता बनर्जी का यह बयान कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के बाद सामने आया है।

गौरतलब है कि जब से लोकसभा चुनावों की शुरुआत हुई है तब से ही बंगाल में हर चरण के मतदान में यहा से हिंसा हुई है। मंगलवाल देर शाम कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

ममता ने कहा,'अमित शाह इतने असभ्य हैं कि उन्होंने विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा तुड़वा दी। वे सभी बाहरी लोग हैं। भाजपा मतदान वाले दिन के लिए उन्हें लाई है।'

chat bot
आपका साथी