भाजपा की 2019 मे होगी विदाई: ममता

केद्र ने स्थिति को काबू मे करने के लिए चार कंपनी अ‌र्द्धसैनिक बल भेजने की पेशकश की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने यह कहकर इन्कार कर दिया कि स्थिति नियंत्रण मे है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 08 Jul 2017 12:38 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jul 2017 12:38 PM (IST)
भाजपा की 2019 मे होगी विदाई: ममता
भाजपा की 2019 मे होगी विदाई: ममता

कोलकाता, [राज्य ब्यूरो] । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा का 2019 मे केद्र की सलाा से विदाई होगी। शुक्रवार की शाम को नवान्न से निकलते समय उन्होने यह बाते कही। उन्होने कहा केद्र की भाजपा सरकार जिस तरह तानाशाही कर रही है वह ज्यादा दिन नही चल सकती। विरोध करने पर केद्रीय एजेसी को पीछे लगाकर परेशान किया जा रहा है। बाहरी लोगो को बुला कर राज्य मे दंगा लगाने की साजिश चल रही है।

केद्र सरकार ने बशीरहाट की सांप्रदायिक ¨हसा पर सरकार से रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन सरकार ने अभी तक रिपोर्ट नही भेजी है जिसको लेकर केद्र क्षुब्ध है। ¨हसा के मुद्दे पर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव होने पर केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुलह कराने की कोशिश की थी। उन्होने राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनो से बातचीत की थी। सिंह के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच विवाद थम गया है, लेकिन ¨हसा के मुद्दे पर केद्र और राज्य के बीच खीचतान जारी है।

केद्र ने स्थिति को काबू मे करने के लिए चार कंपनी अ‌र्द्धसैनिक बल भेजने की पेशकश की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने यह कहकर इन्कार कर दिया कि स्थिति नियंत्रण मे है।

इसे भी पढ़ें: ममता के दिल में बसता है बंगाल : मित्तल

इसे भी पढ़ें: बंद से दार्जिलिंग में चाय उद्योग को साढ़े तीन सौ करोड़ का नुकसान

chat bot
आपका साथी