17 को होगी नीति आयोग की बैठक, ममता हो सकती हैं शामिल

ममता बनर्जी की आपत्ति के बाद नीति आयोग की बैठक एक दिन आगे बढ़ा दी गई है।

By Arti YadavEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 09:08 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 02:07 PM (IST)
17 को होगी नीति आयोग की बैठक, ममता हो सकती हैं शामिल
17 को होगी नीति आयोग की बैठक, ममता हो सकती हैं शामिल
कोलकाता (जागरण संवाददाता)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आपत्ति के बाद नीति आयोग की बैठक एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। बैठक अब 16 जून के बजाय 17 जून को होगी। बताया जाता है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं।

दिन परिवर्तित होने को लेकर केंद्र की ओर से राज्य सचिवालय में चिट्ठी भी भेजी गई है। मालूम हो कि इससे पहले ईद के दिन 16 जून को बैठक होनी थी, जिसपर ममता ने आपत्ति जताई थी। राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि ईद के दिन पहले से ही मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम निर्धारित हैं। ऐसे में उनके लिए दिल्ली जाकर बैठक में शामिल होना संभव नहीं है।

गौरतलब है कि ममता प्रत्येक साल ईद के दिन रेड रोड की नमाज में शरीक होती हैं। वैसे भी ममता त्योहारों के दिन राज्य में रहना ही पसंद करती हैं। नीति आयोग की बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पंचवर्षीय कार्ययोजना की रूपरेखा पर चर्चा की जाती है।

chat bot
आपका साथी