ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से पूछा, आखिर लोग क्यों देखे आपकी फिल्म?

Mamata Banerjee in Cooch Behar कूच बिहार में ममता बनर्जी ने कहा कि हम बंगाल में एनआरसी की अनुमति कभी नहीं देंगे।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 03:31 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:21 PM (IST)
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से पूछा, आखिर लोग क्यों देखे आपकी फिल्म?
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से पूछा, आखिर लोग क्यों देखे आपकी फिल्म?

कोलकाता, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से प्रचार में उतरने के साथ ही तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं। गुरुवार को कूचबिहार के माथाभांगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने पीएम की बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोग आपकी फिल्म क्यों देखेंगे? 

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर लोग फिल्म देखना चाहते हैं तो वे गांधीजी, अंबेडकर जी पर फिल्म देखेंगे। मोदी पर फिल्म क्यों? उन्होंने भारत के लिए क्या योगदान दिया है?

कूच बिहार में वीरवार को पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि यह बंगाल सरकार थी न कि मोदी सरकार जिसने बांग्लादेश के साथ एन्क्लेव हस्तांतरण के मुद्दे को हल किया।

ममता ने कहा कि वादों को पूरा करने में विफल चायवाला अब जनता को मूर्ख बनाने के लिए एक चौकीदार बन गया है। उनके मुताबिक, हम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की अनुमति कभी नहीं देंगे। मोदी यह तय करने वाले कोई नहीं है कि कौन रहेगा और कौन छोड़ेगा। अगर मोदी को फिर से चुना जाता है, तो वह हर बात को टाल देंगे।

इससे पहले भी ममता ने कहा था कि हमने बंगाल और असम के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया। हम दोनों को एक समान मानते है। लेकिन क्या आपने देखा कि एनआरसी की वजह से असम में आत्महत्याएं हो रही है। हम पड़ोसी है। क्या आपको दुख नहीं हुआ?

एक व्यक्ति का नाम एनआरसी सूची में नहीं था लेकिन उसकी पत्‍‌नी और बच्चे का नाम उस सूची में दर्ज है। जिससे वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में लोग शांतिपूर्वक तरीके से भाईचारे के साथ रह रहे हैं। लेकिन कुछ लोग यह बर्दाश्त नहीं कर सकते।

ममता ने मोदी को बताया एक्सपायरी बाबू
दिनहाटा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें एक्सपायरी बाबू करार दिया था। कूचबिहार जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में उनकी सरकार ने लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि उनके शासन में बंगाल में किसानों की आय में तीन गुना वृद्धि हुई है। साथ ही ममता ने प्रधानमंत्री द्वारा उन पर राज्य के विकास पथ का स्पीड ब्रेकर होने को लेकर लगाए गए आरोप पर कड़ा प्रतिवाद किया।

प्रधानमंत्री मोदी को 'एक्सपायरी बाबू' और 'एक्सपायरी पीएम' कहते हुए उन्हें टीवी पर या जनसभा में खुली बहस करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल के कार्यो को लेकर झूठ बोला है। उन्होंने दावा किया कि मोदी के शासन में देश में 12,000 किसानों ने खुदकुशी की। तृणमूल सुप्रीमो ने यह पलटवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिलीगुड़ी और कोलकाता में भाजपा की रैली के दौरान किए गए हमलों के बाद किया।

गौरतलब है कि बुधवार को ही पीएम ने सिलीगुड़ी व कोलकाता में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि बंगाल के विकास में दीदी स्पीडब्रेकर हैं। वहीं, ममता बनर्जी ने पीएम को एक्सपाइरी पीएम कहा था। पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी