Lok Sabha Polls: चुनाव आयोग ने बंगाल में 22 जांच एजेंसियों को विशेष निगरानी रखने का दिया निर्देश, वोटिंग से पहले 6 क्षेत्र संवेदनशील घोषित

केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य के छह लोकसभा क्षेत्रों को आर्थिक रूप से संवेदनशील घोषित किया है। साथ ही चुनाव आयोग ने केंद्र और राज्यों की 22 जांच एजेंसियों को उन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। आयोग की वित्तीय रूप से संवेदनशील केंद्रों की सूची में दार्जिलिंग मालदा उत्तर और दक्षिण आसनसोल बनगांव और कोलकाता उत्तर शामिल हैं।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya Publish:Tue, 19 Mar 2024 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2024 07:41 PM (IST)
Lok Sabha Polls: चुनाव आयोग ने बंगाल में 22 जांच एजेंसियों को विशेष निगरानी रखने का दिया निर्देश, वोटिंग से पहले 6 क्षेत्र संवेदनशील घोषित
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य के छह लोकसभा क्षेत्रों को 'आर्थिक रूप से संवेदनशील' घोषित किया है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य के छह लोकसभा क्षेत्रों को 'आर्थिक रूप से संवेदनशील' घोषित किया है। साथ ही चुनाव आयोग ने केंद्र और राज्यों की 22 जांच एजेंसियों को उन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। आयोग की 'वित्तीय रूप से संवेदनशील' केंद्रों की सूची में दार्जिलिंग, मालदा उत्तर और दक्षिण, आसनसोल, बनगांव और कोलकाता उत्तर शामिल हैं।

आयोग के सूत्रों के मुताबिक, पिछले चुनाव में उन केंद्रों से काफी रुपये बरामद किए गए थे। शराब जब्त की गई थी। उसी अनुभव से उन क्षेत्रों को आर्थिक दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया है। इसलिए उन केंद्रों पर अतिरिक्त ध्यान देने की बात कही गई है। 22 जांच एजेंसियों के लिए 22 पर्यवेक्षक हैं। एजेंसियों की ओर से प्रतिदिन आयोग के पर्यवेक्षक को रिपोर्ट दी जाती है। इसके बाद आयोग पर्यवेक्षकों से प्रतिदिन रिपोर्ट लेती है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बंगाल में हिंसा की घटनाएं, दोनों घटनाओं में आरोप इस पार्टी पर लगा

चुनाव की घोषणा के बाद से ही विभिन्न सड़कों पर नाका चेकिंग शुरू है। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां भी अलग-अलग इलाकों में गश्त कर रही हैं। पिछले चुनाव में इन छह लोकसभा क्षेत्रों से काफी पैसे और शराब बरामद हुए थे। इसलिए चुनाव आयोग ने इस बार पहले ही उन छह केंद्रों को 'आर्थिक रूप से संवेदनशील' घोषित कर गड़बड़ी करने वालों को चेतावनी दे दी है।

यह भी पढ़ें: Bengal: तीसरी बार सत्ता में आने के बाद चुनावी बॉन्ड से तृणमूल की तेजी से बढ़ी आय, चुनाव आयोग ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़े

chat bot
आपका साथी