लायंस हेस्टिंग्स ने ग्रामीण नागरिकों के साथ मनाया होली पर्व

लायंस हेस्टिंग्स ग्रामीण सेवा केंद्र नंद्कूटी में 100 से अधिक ग्रामीण नागरिकों को अनाज वस्त्र मिठाई वितरित कर लायन बंधुओं ने होली की शुभकामना दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 08:20 PM (IST)
लायंस हेस्टिंग्स ने ग्रामीण नागरिकों के साथ मनाया होली पर्व
लायंस हेस्टिंग्स ने ग्रामीण नागरिकों के साथ मनाया होली पर्व

-100 ग्रामीण परिवारों को वस्त्र, अनाज एवं मिठाई वितरित

................

जागरण संवाददाता, हुगली : लायंस हेस्टिंग्स ग्रामीण सेवा केंद्र, नंद्कूटी में 100 से अधिक ग्रामीण नागरिकों को अनाज, वस्त्र, मिठाई वितरित कर लायन बंधुओं ने होली की शुभकामना दी। लायंस हेस्टिंग्स के अध्यक्ष रामचन्द्र बड़ोपलिया की अध्यक्षता में सेवा शिविर का उद्घाटन समाजसेवी भगवती प्रसाद जालान ने किया। लायंस हेस्टिंग्स ग्रामीण सेवा केंद्र के चेयरमैन पूर्व पार्षद ओम प्रकाश पोद्दार ने बताया कि शकर नेत्रालय के डॉक्टरों ने ग्रामीण नागरिकों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया, 235 नागरिकों को नि:शुल्क चश्मे प्रदान किये गये। चयन किये गये रोगियों की आँखों में मोतियाबिंद (फेको सर्जरी), रेटिना, कोर्निया एवं अन्य क्त्रिटिकल रोग का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। लायन पवन पोद्दार, बासुदेव खेतान, गणेश शर्मा, दिलीप गुप्ता एवं कार्यकर्ता सक्त्रिय रहे। सचिव प्रमोद चाडक ने शकर नेत्रालय के डॉक्टरों, मेडिकल टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी